गुरुवार, नवंबर 20 2025 | 05:37:59 PM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / नई MINI Convertible की प्री-लॉन्च बुकिंग शुरू, दिसंबर 2025 में भारत में होगी लॉन्च
MINI Convertible

नई MINI Convertible की प्री-लॉन्च बुकिंग शुरू, दिसंबर 2025 में भारत में होगी लॉन्च

Gurugram. MINI इंडिया ने आज से नई MINI Convertible की प्री-लॉन्च बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी इस शानदार ओपन-टॉप कार को दिसंबर 2025 में भारत में लॉन्च करेगी।

 

नई MINI Convertible अपने आइकॉनिक ब्रिटिश डिज़ाइन, एडवांस्ड तकनीक और ओपन-एयर ड्राइविंग के रोमांच के लिए जानी जाती है। इसमें दिया गया फुली इलेक्ट्रिक सॉफ्ट टॉप मात्र 18 सेकंड में खुल जाता है, जो इसे शहर की सड़कों से लेकर घाटी के घुमावदार रास्तों तक हर ड्राइव को खास बनाता है।

 

इसके अलावा, इसमें मिलते हैं एडवांस्ड कनेक्टिविटी फीचर्स, कस्टमाइजेबल इंटीरियर और दमदार व ईंधन-कुशल इंजन, जो इसे स्टाइल और परफॉर्मेंस का बेहतरीन मिश्रण बनाते हैं। इच्छुक ग्राहक अभी अपनी MINI बुक कर सकते हैं और ओपन-एयर थ्रिल का पहला अनुभव लेने वालों में शामिल हो सकते हैं।

 

ग्राहक देशभर में स्थित दस अधिकृत MINI डीलरशिप—Bird Automotive (दिल्ली व गुरुग्राम), Bavaria Motors (पुणे), EVM Autokraft (कोच्चि), Gallops Autohaus (अहमदाबाद), Infinity Cars (मुंबई), Krishna Automobiles (चंडीगढ़), KUN Exclusive (चेन्नई, हैदराबाद व बेंगलुरु) और OSL Prestige (कोलकाता)—पर संपर्क कर सकते हैं।

प्री-बुकिंग www.mini.in पर ऑनलाइन भी की जा सकती है। विवरण भरने के बाद डीलर प्रतिनिधि आगे की प्रक्रिया पूरी करने के लिए संपर्क करेंगे।

 

Check Also

भारत में लॉन्च हुई नई BMW S 1000 R रोडस्टर, कीमत 19.90 लाख रुपये से शुरू

गुरुग्राम। बीएमडब्ल्यू मोटराड इंडिया ने भारत में अपनी बहुप्रतीक्षित रोडस्टर नई BMW S 1000 R …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *