शुक्रवार, दिसंबर 26 2025 | 01:55:55 PM
Breaking News
Home / राजकाज / फर्जी कॉल पर ब्रेक: अब हर कॉल के साथ दिखेगा रजिस्टर्ड नाम

फर्जी कॉल पर ब्रेक: अब हर कॉल के साथ दिखेगा रजिस्टर्ड नाम

अननोन नंबर नहीं रहेगा अनजान, TRAI के नियम से बड़ा बदलाव का असर, मोबाइल यूज़र्स के लिए बड़ी राहत

New delhi. अब मोबाइल फोन पर कॉल आने पर सिर्फ नंबर नहीं, बल्कि कॉल करने वाले का रजिस्टर्ड नाम भी दिखाई देने लगा है। अनसेव और अनजान नंबरों से आने वाली कॉल पर वही नाम दिखेगा, जो सिम लेते समय दस्तावेज़ में दर्ज किया गया था।
TRAI के नए नियमों के तहत लागू इस व्यवस्था से फर्जी कॉल, ऑनलाइन धोखाधड़ी और स्कैम पर लगाम लगेगी। उपभोक्ता अब पहले ही पहचान सकेंगे कि कॉल असली है या संदिग्ध।
जब भी फोन की घंटी बजती है और फोन नंबर की शुरुआत अनजान नंबर से होती है अक्सर लोगों के मन में यह सवाल जरूर होता है किसका कॉल होगा? कहीं फेक या फिर साइबर ठग का कॉल तो नहीं? इसी डर से बहुत से लोग फोन ही नहीं रिसीव करते हैं. लेकिन जरा सोचिए अगर अनजान नंबर से आने वाली कॉल्स खुद ही नाम दिखाने लगें तो कैसा हो? तो हम आपको बता दें कि अब हकीकत में ऐसा होने लगा है.
भारत में लगातार बढ़ रहे फेक और स्कैम कॉल्स को रोकने के लिए टेलीकॉम कंपनियों ने यूजर्स के लिए बड़ा कदम उठाया है. देश की सबसे बड़ी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी Jio, Airtel और Vodafone-Idea यानी Vi ने देश के अलग-अलग सर्किल्स में Caller Name Presentation (CNAP) सर्विस की शुरुआत कर दी है. इस नई सर्विस के तहत अब आपके फोन की घंटी बजते ही कॉल करने वाले का असली और रजिस्टर्ड नाम मोबाइल स्क्रीन पर दिखाई देगा. इससे अनजान नंबरों की पहचान आसानी से हो सकेगी. इस फीचर की मदद से अब फोन आने पर आपकी स्क्रीन पर कॉलर का वह असली नाम दिखाई देगा, जो उसके सिम कार्ड के सरकारी दस्तावेजों (KYC) में दर्ज है.

क्या है CNAP और यह Truecaller से कैसे अलग है?

CNAP का पूरा नाम कॉलर नेम प्रेजेंटेशन है. इसे भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण के निर्देश पर टेलीकॉम कंपनियां लागू कर रही हैं. अभी तक लोग अनजान नंबर से आने वाले कॉल्स को जानने के लिए Truecaller या दूसरे ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं जहां नाम यूजर द्वारा खुद ही अपने से बदल सकता है. लेकिन CNAP सीधा टेलिकॉम कंपनियों के डेटाबेस से जुड़ा है इसलिए यह आधार नाम ही दिखाई देगा.

Check Also

पीएम मोदी ने सम्राट पेरुंबिडुगु मुथारैयार द्वितीय के सम्मान में डाक टिकट जारी होने पर जताई खुशी

नई दिल्ली. उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति एन्क्लेव नई दिल्ली में सम्राट पेरुंबिडुगु मुथारैयार द्वितीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *