
नई दिल्ली. टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों एक नए किरदार पुरुषोत्तम मामा की एंट्री हो चुकी है। इस किरदार के आने के बाद से टीवी शो में कई नए पड़ाव आने वाले हैं। शो में नायरा 10 साल से छिपे पुरुषोत्तम मामा के राज को खोलने वाली हैं। शो के नए प्रोमो में दिखाया गया है कि नायरा अपनी दादी सास को पुरुषोत्तम मामा की गलत हरकतों के बारे में बता रही है। इस पर नायरा की दादी सास कहती हैं कि जो भी मामाजी ने किया वो तो 10 साल पहले भी हुआ था। इन बातों को यही दबा दो। इस बात को सुनकर नायरा कहती हैं कि आपने 10 साल पहले मामाजी को रोका होता तो आज वो ये हरकत नहीं करते। नायरा अपनी दादी सास की बात को किनारा करते हुए ये सारी बातें कार्तिक को बताने के लिए जाती है। अब देखना ये होगा कि शो में इस राज को नायरा कैसे खोलती हैं।
Corporate Post News