बुधवार, सितंबर 17 2025 | 12:51:31 AM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / अनियमित जमा योजनाओं पर प्रतिबंध लगाने से अवैध गतिविधियों पर लगाम लगेगी

अनियमित जमा योजनाओं पर प्रतिबंध लगाने से अवैध गतिविधियों पर लगाम लगेगी

जयपुर। देश में अनियमित जमा योजनाओं पर प्रतिबंध लगाने के विधेयक के  पारित होने का स्वागत करते हुए प्रत्यक्ष बिक्री करने वाली कंपनी क्यूनेट के क्षेत्रीय निदेशक (दक्षिण एशिया) ऋषि चांडियोक ने कहा कि यह कानून बन जाने से किसी भी अवैध गतिविधियों को आसानी से रोका जा सकेगा। चांडियोक ने कहा, ‘एक उद्योग के तौर पर, हम एक प्रगतिशील क्षेत्र में है, क्योंकि केंद्र और राज्य सरकारें प्रत्यक्ष बिक्री तंत्र को नियमित करने के लिए काफी प्रयास कर रही हैं।’ क्यूनेट एक प्रमुख प्रत्यक्ष बिक्री करने वाली कंपनी है जो उद्यमशीलता के अवसर मुहैया कराती है। देश में प्रत्यक्ष बिक्री कंपनियों के कारोबार में काफी स्पष्टता लाई जा रही है। स्वास्थ्य, वेलनेस और जीवनशैली जैसे उत्पाद वर्गों का अधिकतर कारोबार प्रत्यक्ष बिक्री कंपनियां ही कर रही हैं। देश में क्यूनेट की सब फ्रैंचाइजी प्रत्यक्ष बिक्री का काम पूरे कानून के तहत करती हैं। एक अनुमान के अनुसार 2025 तक प्रत्यक्ष बिक्री उद्योग का कारोबार 65 हजार करोड़ रुपए तक पहुंचने और दो करोड़ लोगों को स्वरोजगार दिला सकता है।

Check Also

साउथ इंडियन बैंक ने शुरू की डिजिटल लोन सुविधा – म्यूचुअल फंड पर मिलेगा लोन

कोच्चि. साउथ इंडियन बैंक ने ग्राहकों के लिए नई डिजिटल सुविधा ‘लोन अगेंस्ट म्यूचुअल फंड्स’ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *