Akshay Kumar ने किया मेट्रो से सफर, नहीं पहचान सके लोग
						
		
	Tina Surana 
	
		
	September 19, 2019	
	मनोरंजन
	
			
				
					
					
					मुंबई। अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक विडियो शेयर किया है जिसमें वह मेट्रो में सफर करते दिखाई दे रहे हैं। इस क्लिप में अक्षय मेट्रो राइड को काफी इंजॉय करते हुए दिखे। उन्होंने दो घंटे के सफर को 20 मिनट में पूरा कर लेने की खुशी भी जाहिर की। विडियो में अक्षय ने बताया कि वह घाटकोपर में शूटिंग कर रहे थे। उन्हें वहां से वर्सोवा जाना था। इसके लिए उन्होंने जब मैप पर ट्रैफिक का हाल चेक किया तो उस पर अनुमानित समय दो घंटे से ज्यादा का दिखा रहा था।
अपकमिंग फिल्म ‘गुड न्यूज’ के डायरेक्टर ने दी सलाह मेट्रो ट्रैवल की
ऐक्टर ने बताया कि उनकी अपकमिंग फिल्म ‘गुड न्यूज’ के डायरेक्टर राज ने उन्हें मेट्रो से ट्रैवल करने की सलाह दी। इस पर पहले तो अक्षय राजी नहीं लेकिन फिर वह ‘रिस्क’ लेने को तैयार हो गए। विडियो में अक्षय ने बताया कि वह दो-तीन गार्ड लेकर मेट्रो में चढ़े और चुपचाप एक कोने में खड़े हुए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें कुछ लोगों ने पहचाना वहीं बाकी लोगों को उनके बारे में नहीं पता। अक्षय ने मेट्रो की तारीफ करते हुए कहा कि बारिश में भी यह चलती रहती है। उन्होंने जाहिर किया कि उन्हें मेट्रो से सफर का एक्पीरियंस करने में काफी मजा आ रहा है। आखिर में उन्होंने बगल में खड़े डायरेक्टर राज का धन्यवाद दिया और फिर फैन्स को बाय कहते हुए विडियो एंड किया।