बुधवार, मई 15 2024 | 01:35:43 AM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / अमेजन इंडिया के साथ फार्म इजी का गठजोड़
Farm Easy's alliance with Amazon India

अमेजन इंडिया के साथ फार्म इजी का गठजोड़

मुंबई। एप फार्म इजी (Farm Easy’s App) ने ‘अमेजन पे (Amazon Pay) वॉलेट का उपयोग करते हुए डिजिटल भुगतान सुविधा के लिए अमेजन इंडिया के साथ गठजोड़ किया है। यह भागीदारी न केवल फार्म इजी (Farm Easy’s App) उपभोक्ताओं को अमजेन पे (Amazon Pay) से रोमाचंक कैशबैक (Cashback) ऑफर हासिल करने में मदद करेगी, बल्कि तेज और निर्बाध भुगतान की सुविधा भी देगी। इस गठजोड़ के साथ, फार्म इजी (Farm Easy’s App) यूजर्स दवा और हेल्थकेयर उत्पाद खरीद सकते है, लैब टेस्ट बुक कर सकते है और अपने अमेजन पे (Amazon Pay) बैलेंस से अधिकतम लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

50 रुपए से लेकर 600 रुपए तक का कैशबैक

अमेजन पे (Amazon Pay) इंडिया के डायरेक्टर (एक्सपिएरेंस और मर्चेंट एक्सेप्टैंस) मनेश महात्मे ने बताया कि अमेजन पे (Amazon Pay) का हमेशा से डिजिटल भुगतान को सुरक्षित और निर्बाध बनाना ही लक्ष्य रहा है। फार्म इजी (Farm Easy’s App) पर अमेजन पे (Amazon Pay) से भुगतान करने पर उपभोक्ताओं को न्यूनतम 50 रुपए से लेकर अधिकतम 600 रुपए तक का कैशबैक (Cashback) मिल सकता है, यह ऑफर फार्म इजी (Farm Easy’s App) पर न्यूनतम 500 रुपए या इससे अधिक की खरीद पर ही लागू होगा।

Check Also

Poco offers attractive deals on its best-selling smartphones for May sale

पोको ने मई सेल के लिए अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोंस पर आकर्षक डील्स पेश की

नई दिल्ली. पोको ने मई सेल के लिए अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोंस पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *