
नई दिल्ली. डायना पेंटी अब एक्टिंग के साथ एक और काम कर रही हैं। यह है उनकी मिनी पाठशाला यानी वे अब सोशल मीडिया पर यूजर्स को सामान्य अंग्रेजी के शब्दों की हिन्दी बताएंगी। डायना ने बताया कि वे इसे मिनी पाठशाला इसलिए कह रही हैं क्योंकि उनके पास पढ़ाने के लिए छोटा सा ब्लैक बोर्ड है। वे इस बोर्ड पर ब्लूबेरी का मतलब बता रही हैं। हिन्दी में इसे नीलबदरी कहा जाता है। डायना ने अपने इस पोस्ट का कैप्शन भी हिन्दी में लिखा है। उन्होंने लिखा है देवियों और सज्जनो आपका स्वागत हैं मिनी पाठशाला में। बता दें कि हाल ही में डायना फिल्म परमाणु में नजर आई थी। उनके अपोजिट थे जॉन अब्राहम। डायना मुंबई में जन्मी हैं। उन्हें उनके सरनेम की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल होना पड़ा था। कॉन्ट्रोवर्सी से अकसर दूर रहने वाली डायना ने बेतुकी बातों के लिए मशहूर केआरके को उन पर किए गए कमेंट का करारा जवाब दिया था। दरअसल केआरके ने डायना के सरनेम को लेकर उन पर भद्दा कमेंट किया था। केआरे के ने डायना पेंटी को ट्वीट कर कहा था कि अगर वह नो पैंटी डे पर उनके साथ डेट पर चलेंगी तो उन्हें वे 3 सुंदर पैंटी गिफ्ट करूंगा। केआरके के इस बेहुदा कमेंट पर डायना ने ट्वीट कर कहा था कि तुम्हारा हर वक्त बेहुदा बने रहना जरूरी नहीं।
Corporate Post News