नई दिल्ली| अडानी अपनी मीडिया कंपनी AMG मीडिया नेटवर्क्स लिमिटेड के माध्यम से NDTV की 29.18 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी। ये बाते कंपनी ने अपने एक बयान में कहा है। साथ ही यह मीडिया हाउस की 26 फीसदी और हिस्सेदारी के लिए ओपन ऑफर भी लॉन्च करेगी।
यह डील अडानी ग्रुप की मीडिया कंपनी AMG मीडिया नेटवर्क्स लिमिटेड के द्वारा की जा रही है। AMG मीडिया नेटवर्क्स लिमिटेड अडानी ग्रुप की मीडिया कंपनी है। एएमएमएल अडानी इंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) की 100 फीसदी सब्सिडियरी कंपनी है। एनडीटीवी अपनी मीडिया कंपनी के माध्यम से अप्रत्यक्ष रूप से 29.18 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी।
एएमएमएल की एक पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी विश्व प्रधान कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड (VCPL) है। वीसीपीएल एनडीटीवी की एक प्रमोटर ग्रुप कंपनी आरआरपीआर होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड के 99.5 फीसदी इक्विटी शेयर्स के अधिग्रहण की तैयारी कर रही है।
Corporate Post News