रविवार, अगस्त 03 2025 | 02:54:05 AM
Breaking News
Home / कृषि-जिंस / अतिरिक्त मुख्य सचिव ने किया मुहाना फल-सब्जी मंडी का निरीक्षण

अतिरिक्त मुख्य सचिव ने किया मुहाना फल-सब्जी मंडी का निरीक्षण

जयपुर. कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन एवं गोपालन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पी के गोयल ने मंगलवार को जयपुर में मुहाना फल-सब्जी मंडी के निरीक्षण के दौरान मिली खामियां शीघ्र दुरुस्त करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त मुख्य सचिव गोयल ने मंडी प्रशासन के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि यह प्रदेश की सबसे बड़ी फल-सब्जी मंडी है जिसे हमें आदर्श मंडी के रूप में विकसित करना चाहिए।  परिसर में प्रभावी सफाई व्यवस्था एवं बेहतर मेंटिनेंस की सख्त जरूरत है। मंडी परिसर एवं नालों की सफाई एवं टूट-फूट ठीक करें। जनता की गाढ़ी कमाई से यहां पैक हाउस, कैन्टीन सहित कई प्रकार की संरचनाएं बनी हुुई हैं उनका अधिकतम उपयोग करने के लिए योजना बनाकर राज्य सरकार के समक्ष प्रस्तुत करें ताकि किसानों और व्यापारियों को ज्यादा से ज्यादा फायदा मिल सके। वर्तमान में इनका कोई उपयोग नहीं हो रहा है। एसीएस गोयल ने मंडी सचिव को पूरे मंडी परिसर का दौरा कर प्रत्येक गेट पर गार्ड की उपस्थिति सुनिश्चित करने और आने-जाने वाले वाहनों का विवरण दर्ज कर माल एवं यूजर चार्ज का पूरा ब्यौरा रखने के निर्देश दिए। मंडी परिसर में सफाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं मिलने पर  गोयल ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि ठेकेदार फर्म को हर माह लाखों रुपए देने के बावजूद कचरा पड़ा रहना ठीक नहीं है।                                                       मंडी सचिव को सप्ताह में दो दिन पूरे परिसर में घूमकर जायजा लेने और व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने निरीक्षण के पश्चात् सफाई व्यवस्था सुदृृढ़ करने के लिए अधिकारियों के साथ चर्चा कर कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने आवंटित दुकानों के सामने फुटकर दुकानें लगवाकर अवैध वसूली करने और ऑक्शन प्लेटफॉर्म पर व्यापारियों का सामान रखने जैसी गतिविधियां तुरंत प्रभाव से बन्द करवाने और कानूनन कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
स्वच्छता के प्रति जागरूकता के लिए हुई कार्यशाला
अतिरिक्त मुख्य सचिव पी के गोयल के निर्देशानुसार मंगलवार को पंत कृषि भवन स्थित सभागार में मुहाना फल-सब्जी मंडी के व्यवसायियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रस्तुतीकरण के माध्यम से साफ-सफाई के विभिन्न तौर-तरीकों की जानकारी देकर स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड एवं कृषि विपणन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Check Also

श्रीराम फार्म सोल्युशन्स ने लॉन्च किए नई पीढ़ी के 5 क्रॉप प्रोटेक्शन एवं स्पेशलटी प्लांट न्यूट्रिशन प्रोडक्ट्स

नई दिल्ली: डीसीएम श्रीराम लिमिटेड के प्रभाग श्रीराम फार्म सोल्युशन्स ने फसलों की सुरक्षा एवं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *