शुक्रवार , अप्रेल 26 2024 | 01:39:08 AM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / अमेजन पे का डिजिटल कैम्पेन ‘उम्मीद के चेहरे

अमेजन पे का डिजिटल कैम्पेन ‘उम्मीद के चेहरे

बेंगलुरू। अमेजन पे (amazon pay) ने डिजिटल कैम्पेन उम्मीद के चेहरे को लॉन्च करने की घोषणा की है। यह डिजिटल कैम्पेन इस महामारी के उन अनदेखे और अनसुने नायकों को सलाम करने के लिए शुरू किया गया है, जो दूसरों की मदद करने और सहारा देने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं।

कैम्पेन एक डिजिटल फिल्म के साथ शुरू किया गया

अमेजन पे इंडिया (amazon pay India) के सीईओ महेंद्र नेरुरकर ने कहा कि यह कैम्पेन एक डिजिटल फिल्म के साथ शुरू किया गया है। इसमें व्यक्तियों और समूहों के असाधारण प्रयासों और जज्बे को दर्शाया गया है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे फ्रंटलाइन स्टाफ, लैब तकनीशियनों और ड्राइवरों, चौकीदारों जैसे अनदेखे नायक अपने असाधारण प्रयासों और जज्बे के साथ निस्वार्थ भाव से समाज और लोगों के लिए अपना सबसे बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं।

अमेजन का मुफ्त कोविड-19 स्वास्थ्य इंश्योरेन्स

Check Also

बिगब्लोक बिल्डिंग एलिमेन्ट्स महाराष्ट्र के वाडा में 625 किलोवोट रूफटॉप सोलर पावर प्रोजेक्ट लगाएगी

इस पहल के लिए करीब रू. 2.5 करोड का निवेश करेगी, भविष्य में सभी प्लान्ट्स …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *