वडोदरा, गुजरात. ऐमट्रॉन इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, जो एक प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम डिजाइन एवं मैन्युफैक्चरिंग (ESDM) कंपनी है, को 50वें ELCINA (Electronic Industries Association of India) अवार्ड्स 2025 में सम्मानित किया गया। कंपनी को सर्वश्रेष्ठ निर्यातक (SME) अवार्ड तथा बिजनेस एक्सीलेंस (SME) में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। यह सम्मान ऐमट्रॉन की वैश्विक स्तर पर तेज़ी, सटीकता और प्रतिस्पर्धा के साथ समाधान प्रदान करने की क्षमता को दर्शाता है। कंपनी ने हाल ही में 70% राजस्व वृद्धि दर्ज की है और इसके पास औसतन 32 वर्ष आयु वाली स्थिर टीम है, जिसकी एट्रिशन रेट 2% से भी कम है।
कंपनी के संस्थापक एवं चेयरमैन मुकेश वसानी ने कहा कि यह सम्मान ऐमट्रॉन परिवार की मेहनत, जुनून और ऑपरेशनल उत्कृष्टता का परिणाम है, जो भारत को वैश्विक इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने की दिशा में कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। वहीं, व्होल-टाइम डायरेक्टर स्नेह शाह ने कहा कि ELCINA के स्वर्ण जयंती वर्ष में यह अवार्ड पाना हमारे लिए गर्व और जिम्मेदारी दोनों है। हाल ही में ऐमट्रॉन ने वडोदरा में अपनी ग्रीनफील्ड सब्सिडियरी Aimtron Mechatronics Pvt. Ltd. में ₹100 करोड़ का निवेश किया है और वैनिक्स टेक्नोलॉजीज से 50,000 IIoT और AI डिवाइस की बड़ी सप्लाई ऑर्डर भी हासिल किया है।
Corporate Post News