मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दी नॉलेज इनहांसमेंट प्रोग्राम के अंतर्गत स्वीकृति
जयपुर। राज्य सरकार किसानों की क्षमता संवर्धन के दृष्टिगत, उन्हें कृषि एवं सम्बद्ध क्षेत्रों में आधुनिक तकनीकों के उपयोग के लिए, निरंतर प्रोत्साहित कर रही है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नॉलेज इनहांसमेंट प्रोग्राम के अंतर्गत, प्रदेश के 100 किसानों के विदेश भ्रमण और प्रशिक्षण की स्वीकृति प्रदान की है। इस स्वीकृति से एफपीओ के 100 किसान नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और ब्राजील का भ्रमण करेंगे। चयनित किसानों को नवंबर 2025 से मार्च 2026 के मध्य, विभिन्न बैचों में 7 दिवसीय भ्रमण कराया जाएगा।