रविवार, जनवरी 11 2026 | 05:11:40 AM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / Asian Granito India Ltd का Q2FY26 नेट प्रॉफिट 12 गुना बढ़कर ₹15.6 करोड़ पहुंचा; नेट सेल्स में 8.2% की वृद्धि

Asian Granito India Ltd का Q2FY26 नेट प्रॉफिट 12 गुना बढ़कर ₹15.6 करोड़ पहुंचा; नेट सेल्स में 8.2% की वृद्धि

अहमदाबाद. देश की अग्रणी लक्ज़री सरफेस और बाथवेयर सॉल्यूशंस ब्रांड कंपनी Asian Granito India Limited (AGL) ने वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही (Q2FY26) में 12 गुना वृद्धि के साथ ₹15.6 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। कंपनी की नेट सेल्स 8.2% बढ़कर ₹406.9 करोड़ रही, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि (Q2FY25) में यह ₹376.1 करोड़ थी।

H1FY26 में जबरदस्त टर्नअराउंड

वित्त वर्ष की पहली छमाही (H1FY26) में कंपनी ने ₹23.2 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि (H1FY25) में कंपनी को ₹1 करोड़ का नेट लॉस हुआ था।
इस अवधि में नेट सेल्स 8% बढ़कर ₹795.2 करोड़ पर पहुंच गई।
EBITDA ₹61.5 करोड़ रहा, जो पिछले वर्ष के ₹30.5 करोड़ की तुलना में 102% की वृद्धि दर्शाता है।
कंपनी का EBITDA मार्जिन 7.7% रहा, जो FY25 के 4.1% से बेहतर है।

बिज़नेस हाइलाइट्स:

  • Q2FY26 में निर्यात ₹64 करोड़, जो वर्ष-दर-वर्ष (YoY) 17% की गिरावट दर्शाता है।
  • H1FY26 में कुल निर्यात ₹127 करोड़ रहा।
  • टाइल मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस के डिमर्जर से जुड़ी कंपोज़िट स्कीम ऑफ अरेंजमेंट 1 जुलाई 2025 से प्रभावी हुई।
  • कंपनी ने एन्हांस्ड स्ट्रैटेजिक इंटीग्रेशन प्रोग्राम (ESIP) की शुरुआत की है, जिसका उद्देश्य लॉन्ग-टर्म विज़न के तहत ₹6,000 करोड़ कुल राजस्व हासिल करना है।

कंपनी ने बताया कि Q2 और H1FY26 दोनों अवधियों में ऑपरेशनल एफिशिएंसी और फाइनेंशियल परफॉर्मेंस में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।
AGL अब अपने स्ट्रैटेजिक इंटीग्रेशन प्रोग्राम (ESIP) के तहत उत्पादन, आपूर्ति और वितरण नेटवर्क को मजबूत कर रही है, ताकि दीर्घकालिक लक्ष्य — ₹6,000 करोड़ कुल राजस्व — प्राप्त किया जा सके।

Check Also

सब्सक्राइबर ग्रोथ, एक्टिव यूज़र्स और होम ब्रॉडबैंड में जियो की बढ़त बरकरार – एनालिस्ट

TRAI के ताज़ा आंकड़ों में वायरलेस और एक्टिव सब्सक्राइबर जोड़ने में जियो सबसे आगे, नौ महीने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *