रविवार, जनवरी 11 2026 | 05:05:08 AM
Breaking News
Home / बाजार / Axis Bank ने कोझिकोड में आयोजित किया EVOLVE का 10वां संस्करण — MSMEs को भारत की $10 ट्रिलियन इकोनॉमी की दिशा में सशक्त बनाने पर केंद्रित

Axis Bank ने कोझिकोड में आयोजित किया EVOLVE का 10वां संस्करण — MSMEs को भारत की $10 ट्रिलियन इकोनॉमी की दिशा में सशक्त बनाने पर केंद्रित

कोझिकोड (केरल). भारत के अग्रणी निजी क्षेत्र के बैंक Axis Bank ने अपने प्रमुख मल्टी-सिटी नॉलेज सीरीज़ कार्यक्रम EVOLVE का 10वां संस्करण केरल के कोझिकोड में आयोजित किया। इस सत्र का विषय था — “MSMEs Powering the $10 Trillion Economy”, जिसमें भारत की $4.1 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था को 2032 तक $10 ट्रिलियन तक पहुंचाने की दिशा में MSME सेक्टर की भूमिका पर चर्चा की गई।

कार्यक्रम में 100 से अधिक उद्यमियों, उद्योग जगत के नेताओं और नीति विशेषज्ञों ने भाग लिया।

केरल में 7 लाख से अधिक पंजीकृत MSMEs हैं, जिनमें से लगभग 47% महिला-स्वामित्व वाली इकाइयाँ हैं। यह राज्य 44 लाख से अधिक रोजगार सृजन कर रहा है और भारत के GDP में 3.8% योगदान देता है। राज्य में औद्योगिक कॉरिडोर, डिजिटल अपनाने और महिला उद्यमिता को लेकर तेजी से प्रगति हो रही है।

कार्यक्रम में Axis Bank के प्रेसिडेंट और हेड – कमर्शियल बैंकिंग कवरेज ग्रुप (CBG) विजय शेट्टी और हेड – ट्रेजरी मार्केट सेल्स ब्रीजेश चलिल ने MSME इकोसिस्टम और बैंक की पहलों पर प्रस्तुति दी। इसके बाद “ग्लोबल मार्केट आउटलुक” पर एक पैनल डिस्कशन हुआ, जिसमें हिलाइट ग्रुप के सीईओ अजील मुहम्मद और फेरोक बोर्ड्स के मैनेजिंग डायरेक्टर एम. ए. अशरफ शामिल हुए।

Axis Bank के विजय शेट्टी ने कहा,

“Axis Bank का मानना है कि भारत की अगली विकास लहर MSMEs के माध्यम से आएगी। हम इस सेक्टर को सशक्त बनाने के लिए कस्टमाइज़्ड फाइनेंशियल सॉल्यूशंस, टेक्नोलॉजी एनेबलमेंट और EVOLVE जैसे नॉलेज प्लेटफॉर्म के जरिए लगातार सहयोग कर रहे हैं। केरल में महिला उद्यमियों की मजबूत उपस्थिति इसे समावेशी विकास का उत्कृष्ट उदाहरण बनाती है।”

EVOLVE पहल पारंपरिक बैंकिंग से आगे बढ़कर MSMEs को डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, परिचालन दक्षता बढ़ाने और बाजार विस्तार जैसे क्षेत्रों में उपयोगी मार्गदर्शन और टूल्स प्रदान करती है। पिछले दस वर्षों में इस कार्यक्रम ने 50 से अधिक शहरों में 10,000+ उद्यमियों के साथ सहभागिता की है, जिससे उन्हें बदलते बाजार परिदृश्य के अनुरूप व्यवसाय को भविष्य के लिए तैयार करने में मदद मिली है।

कोझिकोड, जो कभी “City of Spices” के नाम से प्रसिद्ध था, अब केरल का एक उभरता हुआ व्यवसायिक केंद्र बन रहा है। आगामी कोझिकोड–कन्नूर इंडस्ट्रियल कॉरिडोर (₹2,000 करोड़ का निवेश, FY25–28) राज्य की अर्थव्यवस्था को और गति देगा तथा नए रोजगार अवसर पैदा करेगा।

 

Check Also

Punjab & Haryana High Court cancels bail order granted to judge's relative

Punjab & Haryana High Court ने रद्द किया जज के रिश्तेदार को दिया गया जमानत आदेश

New Delhi. Punjab & Haryana High Court (P&H HC) ने उस फैसले को रद्द कर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *