सोमवार, अगस्त 04 2025 | 06:52:05 AM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / 8 लाख तक की कारों पर मिल रहे हैं 1.03 लाख रु तक के फायदे

8 लाख तक की कारों पर मिल रहे हैं 1.03 लाख रु तक के फायदे


नई दिल्ली. वित्त वर्ष 2018-19 खत्म होने को है। ऐसे में कई कार कंपनियां मार्च ऑफर लेकर आई हैं। इसके तहत 8 लाख रुपये तक की कारों पर 1.03 लाख रुपये तक के फायदे लिए जा सकते हैं। जिन कंपनियों ने ऑफर निकाले हैं उनमें टाटा मोटर्स, रेनो, टोयोटा शामिल हैं। ये ऑफर 31 मार्च 2019 तक वैलिड हैं। आइए बताते हैं किस कंपनी की किस कार पर मार्च में कितने रुपये तक के फायदे लिए जा सकते हैं-

Tata की कारों पर

टाटा मोटर्स महा मार्च धमाल ऑफर चला रही है। इसके तहत कंपनी की 8 लाख रुपये के अंदर आने वाली नेक्सॉन पर 74000 रुपये तक टियागो पर 59000 रुपये और टिगोर पर 103000 रुपये तक का मैक्सिमम फायदा लिया जा सकता है। इन कारों की कीमत की बात करें तो नेक्सॉन की 6.36 लाख, टियागो की 4.21 लाख और टिगोर की 5.42 लाख रुपये से शुरू है। ये सभी कीमतें एक्स शोरूम दिल्ली की हैं। इसके अलावा टाटा मोटर्स की कारों पर 84 महीनों तक के लिए 100 फीसदी की ऑन रोड फंडिंग जैसे आकर्षक फायनेंस ऑफर भी हैं। साथ ही LIC कर्मचारियों व LIC एजेंट, पुलिस विभाग, सरकारी व प्राइवेट हॉस्पिटल्स के कर्मचारियों, SMEs के मालिक व कर्मियों के लिए स्पेशल ऑफर हैं। ये ऑफर चुनिंदा मॉडल/रंग व अधिकृत डीलरशिप पर मौजूदा स्टॉक पर उपलब्ध हैं। इसके अलावा उल्लिखित फायदे 2018 में बनी गाड़ियों पर हैं 2019 की गाड़ियों के लिए लाभ अलग होंगे। अधिक जानकारी https://drivefuture.tatamotors.com से या फिर टोल फ्री नंबर 18002098282 पर कॉल कर ली जा सकती है।

Renault

रेनो अपने 5 लाख से ज्यादा कस्टमर्स को सेलिब्रेट कर रही है। इसके तहत यह ​रेनो मार्च सेलिब्रेशंस ऑफर लेकर आई है। ऑफर के तहत रेनो डस्टर पर 65000 रुपये तक के बेनिफिट मिल रहे हैं। हालांकि ये बेनिफिट इसके 2019 डीजल वेरिएंट पर हैं। यह ऑफर पूरे भारत में है. डस्टर की एक्स शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू है। 65000 रुपये तक के बेनिफिट्स में सभी वेरिएंट्स पर 1 रु+ 20000 रु तक एक्सचेंज बोनस पर फर्स्ट ईयर इंश्योरेंस शामिल है। रेनो की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक बेनिफिट अलग-अलग शहरों के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं।

Check Also

स्‍कोडा ऑटो इंडिया ने जयपुर में दो नए शोरूम शुरू किए, राजस्‍थान में टचपॉइंट्स की संख्‍या हुई 14

2025 के अंत तक 350 टचपॉइंट्स तक पहुंचने का लक्ष्‍य जयपुर. प्रीमियम कार निर्माता स्‍कोडा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *