मंगलवार, सितंबर 02 2025 | 11:26:48 PM
Breaking News
Home / कृषि-जिंस / प्याज की बंपर फसल, बफर स्टॉक बनाएगी सरकार
Bumper crop of onion, government will create buffer stock

प्याज की बंपर फसल, बफर स्टॉक बनाएगी सरकार

नई दिल्ली। प्याज (Onion) की महंगाई अब ओर नहीं रूलाएगी, क्योंकि प्याज (Onion) की बंपर पैदावार है और आवक भी जोर पकडऩे लगी है। वहीं, सरकार प्याज (Onion) के रिकॉर्ड दो लाख टन बफर स्टॉक बनाने जा रही है, ताकि बरसात के दौरान प्याज (Onion Price Hike) के ऑफ. सीजन में सप्लाई का टोटा न पड़े और दाम को काबू में रखा जा सके। केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी बताते हैं कि इस प्याज का रिकॉर्ड बफर स्टॉक बनाने का मकसद किसानों को अच्छा दाम दिलाने के साथ-साथ उपभोक्ताओं का भी ख्याल रखना है।

प्याज की पर्याप्त उपलब्धता रहने से कीमतों पर नियंत्रण

अधिकारियों का कहना है कि ऑफ  सीजन में प्याज (Onion) की पर्याप्त उपलब्धता रहने से कीमतों पर नियंत्रण बना रहेगा। यही नहीं, भंडारण का भी ध्यान रखा जाएगा, ताकि बफर स्टॉक में प्याज खराब न हो। प्याज (Onion) की सरकारी खरीद पहले सिर्फ तीन प्रदेशों से की जाती थी, लेकिन इस साल सरकार ने चार और राज्यों से प्याज खरीद करने की योजना बनाई है।

अलवर के किसानों को लखपति बना गया प्याज

Check Also

जेएम फाइनेंशियल प्राइवेट इक्विटी ने मोदीश ट्रैक्टरऔरकिसान प्राइवेट लिमिटेड (बलवान) में 40 करोड़ रुपये का निवेश किया

मुंबई, जेएम फाइनेंशियल प्राइवेट इक्विटी ने मोदीश ट्रैक्टरऔरकिसान प्राइवेट लिमिटेड (बलवान) में 40 करोड़ रुपये …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *