रविवार, दिसंबर 21 2025 | 12:09:54 AM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / लिवाइस का बाय बेटर, वियर लॉंगर कैंपेन

लिवाइस का बाय बेटर, वियर लॉंगर कैंपेन

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय ब्रांड लिवाइस जींस (International Brand Levi’s Jeans) ने नए स्प्रिंग कैंम्पेन की शुरूआत करने जा रहा है। ‘बाय बेटर, वियर लॉंगर जो परिधानों के उत्पादन एवं उपयोग के कारण पर्यावरण पर पडऩे वाले प्रभावों पर हमारी साझा जिम्मेदारी की बात करता है तथा इसके बारे में जागरुकता बढ़ाता है। इसलिए इस अभियान के माध्यम से कंपनी उपभोक्ताओं को प्रेरित करना चाहते हैं कि वे सोच-समझ कर अपने कपड़ों का चुनाव करें।

प्राकृतिक संसाधानों पर दबाव कम करने के लिए प्रयासरत

पर्यावरण के अनुकूल, पानी को बचाने वाली आधुनिक तकनीकों एवं सामग्री जैसे कॉटन हैम्प एवं ऑर्गेनिक कॉटन में निवेश, निर्माण में कम पानी के उपयोग के साथ लिवाइस (International Brand Levi’s Jeans) प्राकृतिक संसाधानों पर दबाव कम करने के लिए प्रयासरत है, ताकि परिधान उद्योग को जहां तक हो सके, पर्यावरण एवं धरती के अनुकूल बनाया जा सके।

लिवाइज ने दीपिका को ब्रांड एम्बेसडर बनाया

Check Also

रिलायंस जियो ने हैप्पी न्यू ईयर 2026 ऑफर्स लॉन्च किए, 5G, ओटीटी और एआई अनुभव एक साथ

रिलायंस जियो ने हैप्पी न्यू ईयर 2026 ऑफर्स लॉन्च किए, 5G, ओटीटी और एआई अनुभव एक साथ

नई दिल्ली. रिलायंस जियो ने नए साल 2026 के मौके पर अपने हैप्पी न्यू ईयर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *