शुक्रवार, अगस्त 22 2025 | 03:50:01 PM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / केनरा रोबेको लार्ज कैप फंड ने मनाई 15 साल की सफल यात्रा
Canara Robeco Large Cap Fund celebrates 15 years of successful journey

केनरा रोबेको लार्ज कैप फंड ने मनाई 15 साल की सफल यात्रा

मुंबई. भारत की दूसरी सबसे पुरानी एसेट मैनेजमेंट कंपनी Canara Robeco Mutual Fund ने अपने प्रमुख इक्विटी स्कीम Canara Robeco Large Cap Fund (पूर्व में Canara Robeco Bluechip Equity Fund) के 15 साल पूरे होने का जश्न मनाया। यह एक ओपन-एंडेड स्कीम है जो मुख्य रूप से लार्ज कैप शेयरों में निवेश करती है और निवेशकों को दीर्घकालिक संपत्ति निर्माण का अवसर प्रदान करती है।

इस फंड का उद्देश्य बड़ी कंपनियों में निवेश कर पूंजी प्रशंसा (Capital Appreciation) करना है। इसका बेंचमार्क BSE 100 Total Return Index है।

📊 फंड का प्रदर्शन (31 जुलाई 2025 तक):

  • एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM): ₹16,406.92 करोड़
  • 1 वर्ष रिटर्न: 1.87% (बेंचमार्क: -0.55%)
  • 3 वर्ष CAGR: 16.10% (बेंचमार्क: 15.43%)
  • 5 वर्ष CAGR: 18.64% (बेंचमार्क: 19.94%)
  • शुरुआत से अब तक CAGR (20 अगस्त 2010 से): 13.07%

💰 निवेश वृद्धि:

  • ₹10,000 का निवेश शुरुआत से अब तक बढ़कर ₹62,760 हुआ, जबकि बेंचमार्क में यह केवल ₹55,790 तक पहुंचा।
  • यदि निवेशक ने हर महीने ₹10,000 SIP की होती (कुल निवेश ₹18 लाख), तो यह राशि अब तक बढ़कर ₹58,23,826 हो गई होती, जिसमें 14.34% XIRR रिटर्न मिला।

फंड का संचालन श्रीदत्ता भंडवालदार और विशाल मिश्रा द्वारा किया जा रहा है।

Check Also

Reliance Digital ‘Digital India sale’

रिलायंस डिजिटल की ‘डिजिटल इंडिया सेल’, 17 अगस्त तक पाएं 25% तक की बचत

टीवी, मोबाइल और अप्लायंसेस पर जबरदस्त ऑफर मुंबई. भारत के सबसे बड़े इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर रिलायंस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *