रविवार , मई 05 2024 | 02:13:39 PM
Breaking News
Home / स्वास्थ्य-शिक्षा / चेक करें कर्मचारी चयन आयोग की जॉब वैकेंसी, परीक्षा की तारीख, सैलरी व अन्य डिटेल

चेक करें कर्मचारी चयन आयोग की जॉब वैकेंसी, परीक्षा की तारीख, सैलरी व अन्य डिटेल


नई दिल्ली. स्टाफ सलेक्शन कमीशन (एसएससी) ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (10+2) की भर्ती के संबंध में अपनी ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर नोटिफिकेशन जारी की है।  सभी कैंडिडेट एसएससी सीएचएसएल के लिए 5 अप्रैल 2019 से आवेदन कर सकते हैं। ये सभी भर्ती लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC), जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (JSA), पोस्टल असिस्टेंट (पीए) , सॉर्टिंग असिस्टेंट (SA), डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO), डाटा एंट्री ऑपरेटर, ग्रेड ‘A’ के पदों के लिए होगी। SSC CHSL (10+2) भर्ती का पहला पेपर जुलाई में होगा। ये पेपर 100 नंबर का होगा। इस एग्जाम को पास करने के लिए 33 फीसदी नंबर चाहिए।  मेरिट बनते वक्त टायर 2 एग्जाम के नंबर शामिल होंगे।

SSC CHSL भर्ती 2019: महत्वपूर्ण तारीख

ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख : 5 अप्रैल, 2019 (शाम 5 बजे तक)
ऑनलाइन शुल्क भुगतान की अंतिम तारीख : 7 अप्रैल, 2019 (शाम 5 बजे)
ऑफलाइन चालान निकालने की अंतिम तारीख : 07.04.2019 (शाम 5 बजे)
SSC CHSL 2019 परीक्षा की तारीख (कंप्यूटर आधारित टेस्ट) टियर- I: 1 जुलाई, 2019 से 26 जुलाई, 2019
SSC CHSL 2019 परीक्षा की तारीख ( डिस्क्रिप्टिव पेपर ) टियर- II: 29 सितंबर, 2019

SSC CHSL वैकेंसी 2019: सैलरी

लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) / जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (JSA): पे
बैंड – 1 (5200-20200), ग्रेड वेतन : रु 1900 (प्री-रिवाइस्ड)
पोस्टल असिस्टेंट (पीए) / सॉर्टिंग असिस्टेंट (SA): पे बैंड – 1
(5200-20200 रुपये), ग्रेड वेतन: 2400 रुपये (प्री-रिवाइस्ड)
डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO): पे बैंड -1 (5200-20200 रुपये), ग्रेड पे:
2400 रुपये (प्री-रिवाइस्ड)
डाटा एंट्री ऑपरेटर, ग्रेड ‘A’: वेतन बैंड -1 (5200-20200 रुपये), ग्रेड
वेतन: 2400 रुपये (प्री-रिवाइस्ड)
SSC CHSL रिक्रूटमेंट 2019: परीक्षा का तरीका

इस भर्ती में 3 एग्जाम होंगे

टियर- I – पेपर कंप्यूटर बेस्ड प्रोग्राम
टियर- II – डिस्क्रिप्टिव पेपर
टियर- III – एग्जाम स्किल टेस्ट / टाइपिंग टेस्ट
टियर- 1 (कंप्यूटर बेस्ड, ऑब्जेक्टिव टाइव)
विषय: अंग्रेजी, सामान्य इंटेलिजेंस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और सामान्य अवेयरनेस
प्रश्न की संख्या / अधिकतम अंक : 100/200
समय अवधि : 60 मिनट
टियर – 2 ( डिस्क्रिप्टिव पेपर)

Check Also

Now the method of cancer treatment will change: 'Discovery IQ Gen2' PET CT scan machine started in Maringo CIMS Hospital

अब बदल जाएगा कैंसर के इलाज का तरीका: मैरिंगो सीआईएमएस हॉस्पिटल में ‘डिस्कवरी आईक्यू जेन2’ PET CT स्कैन मशीन शुरु

अत्याधुनिक कैंसर उपचार समाधानों के लिए शुद्धता, सटीकता और सुरक्षा के लिए जाना जाता है, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *