शुक्रवार , अप्रेल 26 2024 | 04:41:27 AM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / BMW की यह कार 6.2 सेकंड में पकड़ लेती है 100 किमी/घंटे की रफ्तार

BMW की यह कार 6.2 सेकंड में पकड़ लेती है 100 किमी/घंटे की रफ्तार

 

 

नई दिल्ली. जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता बीएमडब्ल्यू BMW ने बृहस्पतिवार को भारत में अपनी 530 आई एम स्पोर्ट 530i M Sport कार पेश की। शोरूम में इसकी कीमत 59.2 लाख रुपये है। 2 लीटर पेट्रोल इंजन से लैस बीएमडब्ल्यू 530 आई 242 एचपी का पावर जेनरेट करती है। यह 0 से 100 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार सिर्फ 6.2 सेकंड में पकड़ सकती है। बीएमडब्ल्यू ने बयान में कहा कि यह कार पेट्रोल इंजन के साथ आती है। इसे चेन्नई प्लांट में तैयार किया गया है। यह BS-VI मानकों के अनुरूप है। कंपनी इसके डीजल वेरिएंट की बिक्री पहले से ही देश में कर रही है।

BMW 530i M Sport की खासियत

यह कार डिस्प्ले-की जैसी टेक्नोलॉजी से लैस है जो ड्राइवर को हमेशा कार के साथ संपर्क में रहने में मदद करती है। सुरक्षा फीचर्स के लिहाज से इसमें छह एयरबैग, एबीएस, डायनमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (डीएससी) समेत विभिन्न सुविधाएं दी गई हैं।

Check Also

बीएमडब्ल्यू ने ट्रेनिंग प्रोग्राम की शुरूआत की

जयपुर. बीएमडब्ल्यू मोटोराड जयपुर में अपना सबसे ज्यादा प्रतीक्षित ट्रेनिंग प्रोग्राम – जीएस एक्सपीरियंस लेवल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *