जयपुर। राज्य सरकार संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बीकानेर जिले में एक नवीन संस्कृत विद्यालय (Sanskrit Schools in Bikaner District) खोलेगी। साथ ही, जिले के 18 संस्कृत विद्यालयों को क्रमोन्नत किया जाएगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नए विद्यालय की स्थापना और विद्यालय क्रमोन्नय के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है। इसमें 5 संस्कृत प्राथमिक विद्यालयों को उच्च प्राथमिक विद्यालयों में, 8 संस्कृत उच्च प्राथमिक विद्यालयों को वरिष्ठ उपाध्याय तथा 5 प्रवेशिका (माध्यमिक) संस्कृत विद्यालयों को वरिष्ठ उपाध्याय में क्रमोन्नत किया जाएगा। गहलोत के इस निर्णय से संस्कृत शिक्षा के अधिक केंद्र खुलने के साथ ही विद्यार्थियों को नजदीक ही पढ़ने के अवसर मिलेंगे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा इस संबंध में बजट में घोषणा की गई थी।
Corporate Post News