जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हरिशचंद्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान (एचसीएम रीपा) के विभिन्न क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्रों में निर्माण कार्याें के लिए 3.30 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी दी है। एचसीएम रीपा के जोधपुर, उदयपुर, बीकानेर तथा कोटा स्थित क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्रों में सोलर पावर प्लांट की स्थापना, पार्किंग एरिया के विकास, छात्रावासों में एयर कंडीशनर तथा दीवार-शौचालय निर्माण सहित विभिन्न मरम्मत एवं निर्माण कार्य करवाए जाएंगे। रीपा के जयपुर केन्द्र स्थित भगवत सिंह मेहता सभागार में मरम्मत एवं विद्युत संबंधी कार्यों सहित अन्य विकास कार्य भी करवाए जाएंगे।
Corporate Post News