Jaipur. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री निवास पर, नवीन आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन को लेकर, उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि देश में लागू तीन नवीन कानूनों में सजा की तुलना में, न्याय पर अधिक जोर दिया गया है। भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता तथा भारतीय साक्ष्य अधिनियम से न्यायिक व्यवस्था के प्रति, आमजन का सकारात्मक विश्वास कायम हो रहा है। राज्य सरकार की मंशा है कि इन नवीन आपराधिक विधियों के क्रियान्वयन में राजस्थान, देशभर में रोल मॉडल बने।
Corporate Post News