नई दिल्ली। ओरल केयर के मार्केट लीडर कोलगेट पामोलिव (इंडिया) लिमिटेड ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने मिशन5 अभियान के तहत पूरे देश में 5 मिलियन लोगों को सेवाएं देने के लिए रॉबिन हुड आर्मी के साथ गठबंधन किया। जीरो फंड ऑर्गेनाइजेशन, रॉबिन हुड आर्मी कम भाग्यशाली लोगों की मदद करती है और उन्हें रेस्टोरेंट व समुदायों का बचा हुआ फूड पहुंचाती है। सप्ताह भर चलने वाला मिशन5 अभियान 10 अगस्त को शुरू हुआ था और भारत के 73वें स्वतंत्रता दिवस पर समाप्त हुआ।
Corporate Post News