गुरुवार, मई 01 2025 | 05:45:57 AM
Breaking News
Home / रीजनल / जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2020 में ललचाएंगी व्यंजन की लजीज कहानियां

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2020 में ललचाएंगी व्यंजन की लजीज कहानियां

जयपुर। दुनिया का भव्यतम साहित्यिक उत्सव, जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (Jaipur Literature Festival 2020) अपने बहु-प्रतीक्षित 13वें संस्करण के साथ तैयार है| जयपुर, राजस्थान के शानदार डिग्गी पैलेस होटल में 250 से अधिक लेखक, चिंतक, राजनेता और लोकप्रिय सांस्कृतिक आदर्श कला, संस्कृति और साहित्य के माध्यम से प्रस्तुति देंगे|

2020 में खान-पान से जुड़ी दिलचस्प कहानियां होंगी साझा

यद्यपि ‘धरती के सबसे बड़े साहित्यिक मेले’ में अब तक साहित्य, कला और संगीत को ही प्रमुखता दी जाती रही है, लेकिन 2020 के संस्करण में खान-पान से जुड़ी कई दिलचस्प कहानियां और यादें श्रोताओं के साथ साझा की जाएंगी| खूबसूरत गुलाबी नगरी की पृष्ठभूमि में आयोजित इस फेस्टिवल में, व्यंजन-शैली वाले सत्रों में जानी-मानी लेखिका मधुर जाफरी और अस्मा खान अपने अनुभव साझा करेंगी|

जाफरी की शुरुआत हुई दिल्ली की गलियों से

जाफरी के जीवन की शुरुआत, दिल्ली की गलियों के ज़ायकेदार व्यंजनों से हुई| उनकी गर्मियां बीतीं हिमालय की पहाड़ियों पर और फिर जायके का ये सफर जा पहुंचा ब्रिटेन| उनकी किताब क्लाइम्बिंग द मैंगो ट्री – फ़ूड एंड मैमोरी, में पाठकों को ब्रिटिश राज में बीते उनके बचपन और उस समय के विशिष्ट व्यंजनों के प्रति उनका नजरिया समझने का मौका मिलेगा| उनके साथ संवाद करेंगे लेखक चंद्रहास चौधरी ।

Check Also

सुप्रीम कोर्ट के फैसले की सराहना करते हुए देवनानी ने कहा कि अब कोई नहीं कर सकेगा राष्‍ट्र नायकों का अपमान

एसोसिएशन ऑफ स्‍माल एण्‍ड मीडियम न्‍यजपेपर्स ऑफ इण्डिया के 31वें राष्‍ट्रीय अधिवेशन और पांच दशक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *