गुरुवार, मई 01 2025 | 08:17:14 AM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / डर्माफिक का बायो-सेल्यूलोज फेस मास्क लॉन्च
Dermafic Bio-Cellulose Face Mask Launched

डर्माफिक का बायो-सेल्यूलोज फेस मास्क लॉन्च

नई दिल्ली। आईटीसी (ITC) के प्रमुख स्किनकेयर ब्रांड डर्माफिक (Skincare Brand Dermafic) ने अपने पहले बायो-सेल्यूलोज फेस मास्क के लॉन्च की घोषणा की। डर्मेटोलॉजिस्ट की ओर से डिजाइन किए गए डर्माफिक बायो सेल्यूलोज फेस मास्क (Face mask) को बायोडिग्रेडेबल बायो सेल्यूलोज फाइबर से तैयार किया गया है। घर बैठे एक्सपर्ट स्किन केयर (ITC skin care) उपलब्ध कराने की सोच के साथ, डर्माफिक साधारण सिंथेटिक शीट मास्क के बजाय बायो सेल्यूलोज शीट मास्क वाले हाइड्रेटिंग शीट मास्किंग का अनुभव प्रदान करता है, जो पेटेंट टेक्नोलॉजी के जरिये 100 फीसदी नेचुरल नारियल पानी से बनाया गया है।

बायो टोन परफेक्टिंग मास्क

भारतीय लोगों की त्वचा के लिए डर्माफिक बायो सेल्यूलोज फेस मास्क (Face mask) की डर्मेटोलॉजिस्ट द्वारा जांच की गई है। बायो सेल्यूलोज मास्क शीट पेटेंट टेक्नोलॉजी का उपयोग कर विकसित की गई हैं। तीन वेरिएंट में लॉन्च किए गए डर्माफिक बायो सेल्यूलोज पोर टाइटनिंग मास्क, डर्माफिक बायो सेल्यूलोज चारकोल मास्क और डर्माफिक बायो सेल्यूलोज बायो टोन परफेक्टिंग मास्क शामिल हैं।

आईटीसी चार्मिस ने डीप रेडिएंस रेंज को लॉन्च किया

Check Also

Suven Pharmaceuticals और Cohance Lifesciences के विलय को मिली अंतिम मंजूरी, 1 मई 2025 से होगा प्रभावी

मुंबई/हैदराबाद. Suven Pharmaceuticals Limited (BSE: 543064, NSE: SUVENPHAR), एक अग्रणी कॉन्ट्रैक्ट डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग ऑर्गनाइजेशन (CDMO), …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *