गुरुवार, मई 01 2025 | 04:48:40 AM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / एस्सिलोर ने भारत में विराट कोहली को बनाया अपना ब्राण्ड अम्बेसडर
Essilor appoints Virat Kohli as its brand ambassador in India

एस्सिलोर ने भारत में विराट कोहली को बनाया अपना ब्राण्ड अम्बेसडर

दुनिया भर में प्रेस्क्रिप्शन लैंसेज़ में लीडर एस्सिलोर ने भारत के दिग्गज क्रिकेटर और विश्वस्तरीय स्पोर्ट्स आइकन विराट कोहली को अपना ब्राण्ड अम्बेसडर बनाया है।

नई दिल्ली. यह साझेदारी अपने आप में एक शक्तिशाली साझेदारी है क्योंकि दोनों पार्टनर्स को अपनी विशेष धरोहर के लिए दुनिया भर में जाना जाता है- एस्सिलोर पिछले 170 सालों के अनुभव तथा आधुनिक समाधानों एवं लैबोरेटरीज़ के साथ ऑप्थेल्मिक इंडस्ट्री में वर्ल्ड लीडर बना हुआ है। इसी तरह विराट कोहली की गिनती दुनिया के सवश्रेष्ठ बल्लेबाजों में होती है, उन्हें अपने रिकॉर्ड तोड़ परफोर्मेन्स के लिए जाना जाता है, वे दुनिया भर में लाखों लोगों के लिए रोल मॉडल हैं। एस्सिलोर पिछले 170 सालों से आधुनिक तकनीकों एवं अत्याधुनिक मैनुफैक्चरिंग युनिट्स के साथ दुनिया भर में हर उम्र के उपभोक्ताओं की ज़रूरतों को पूरा कर रहा है। वही लिविंग लीजेन्ड विराट कोहली 2008 से ही अपने शानदार परफोर्मेन्स के चलते क्रिकेट की दुनिया में शीर्ष पायदान पर रहे हैं, जब उनके नेतृत्व में भारत की अंडर 19 टीम ने विश्व कप में जीत हासिल की थी।

इस अवसर पर एस्सिलोर विराट कोहली के साथ एक मल्टी-मीडिया कैंपेन की शुरूआत भी करने जा रहा है, जो एस्सिलोर के ब्राण्ड्स को हाईलाईट करेगा। इस कैंपेन के माध्यम से आधुनिक ब्राण्ड्स- स्टेलेस्ट®, आईज़ेनेंड® और वेरीलक्स® लैंसेज़ के सशक्त पोर्टफोलियो को दर्शाया जाएगा जो हर उम्र के लोगों की विज़न करेक्शन संबंधी ज़रूरतों को पूरा करते हैं, इसी तरह क्रिज़ाल® जिन्हें लैंस को प्रोटेक्ट करने वाली इनविज़िबल शील्ड के लिए जाना जाता है। एस्सिलोर® का यह पोर्टफोलियो साफ़ विज़न में आने वाली सभी समस्याआंे को दूर करता है ताकि हर व्यक्ति अपनी पूर्ण क्षमता के साथ सब कुछ साफ-साफ देख सके।

नरसिम्हन नारायणन, कन्ट्री हैड, एस्सिलोर® लक्ज़ोटिका साउथ एशिया ने कहा, ‘‘विराट कोहली की अपील और उत्कृष्टता तथा इनोवेशन एवं गुणवत्ता के लिए एस्सिलोर की प्रतिबद्धता- दोनों एक दूसरे से मेल खाते हैं। दुनिया भर में उनकी लोकप्रियता एस्सिलोर की आधुनिक टेक्नोलॉजी एवं उत्कृष्ट प्रोडक्ट्स पर ज़ोर देते हुए सभी उम्र के लोगों को साफ एवं स्वस्थ विज़न के महत्व के बारे में जागरूक बनाएगी। विराट कोहली के साथ यह साझेदारी एक नए एवं रोचक अध्याय की शुरूआत है। हम ब्राण्ड के दृष्टिकोण के अनुरूप लोगों को आत्मविश्वास के साथ इस दुनिया को साफ-साफ देखने में सक्षम बनाना चाहते हैं।’’

एस्सिलोर के साथ इस नई पारी पर बात करते हुए विराट कोहली ने कहा, ‘‘एस्सिलोर के साथ जुड़ते हुए मुझे बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है, एक ब्राण्ड जो दुनिया भर में विज़न केयर (आंखों की देखभाल) में क्रान्तिकारी बदलाव लेकर आया है। चश्मा मेरे जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुका है और जो मुझे सब कुछ साफ-साफ देखने में मदद करता है, फिर चाहे मैं मैदान पर हूं या मैदान के बाहर। एस्सिलोर का ब्राण्ड अम्बेसडर होने के नाते उन्होंने मुझे विज़न केयर (आंखों की देखभाल) के बारे में जानकारी दी है, और बताया है कि किस तरह एक अलग लैंस हर व्यक्ति की ज़रूरत को पूरा कर सकता है।’’

Check Also

Suven Pharmaceuticals और Cohance Lifesciences के विलय को मिली अंतिम मंजूरी, 1 मई 2025 से होगा प्रभावी

मुंबई/हैदराबाद. Suven Pharmaceuticals Limited (BSE: 543064, NSE: SUVENPHAR), एक अग्रणी कॉन्ट्रैक्ट डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग ऑर्गनाइजेशन (CDMO), …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *