शुक्रवार, जनवरी 09 2026 | 03:44:30 PM
Breaking News
Home / मनोरंजन / ”चंदू चैंपियन” के नए गाने “तू है चैंपियन” में कार्तिक आर्यन के फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन को देख फैंस हुए हैरान

”चंदू चैंपियन” के नए गाने “तू है चैंपियन” में कार्तिक आर्यन के फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन को देख फैंस हुए हैरान

एक्टर की कड़ी मेहनत की कर रहे हैं सराहना

mumbai. साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान की कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म “चंदू चैंपियन” 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। बता दें कि फिल्म अपनी घोषणा के बाद से ही सुर्खियों के बनीं हुई है। आज, मेकर्स ने “तू है चैंपियन” नाम का एक गाना रिलीज किया है, और इसने ऑनलाइन लोगों को बहुत ज्यादा इंप्रेस किया है। इस ट्रैक को सभी तरफ से खूब प्यार मिल रहा है।

लोगों ने ट्विटर पर इंप्रेस करने वाले कॉमेंट्स करते हुए जबरदस्त रिएक्शन पोस्ट की हैं और वे इस ट्रैक के बारे में बात करना बंद नहीं कर पा रहे हैं। यह ट्रैक कमाल का लग रहा है और कार्तिक आर्यन का फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन लाजवाब और इंप्रेस करने वाला है।

एक फैन ने कहा है, “इस साल का ऑफिशियल जिम एंथम !!! 🏋️‍♀️🔥

#KartikAaryan @TheAaryanKartik

#ChanduChampion on 14 June 🖤”

कार्तिक आर्यन के एक डाई हार्ड फैन ने कहा है, “पागल कर देने वाला फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन से लेकर दंगल, बॉक्सिंग, स्विमिंग सीखने तक, मुरलीकांत पेटकर की भूमिका को टॉप नोच तक ले जाने के लिए, @TheAaryanKartik आप असल में एक चैंपियन हैं। ❤️‍🔥

#KartikAaryan #TuHaiChampion #ChanduChampion”

 

https://x.com/EshaPaul2018/status/1796141433025352018?t=yd2_KTFeQB7gxy9dDHFeGw&s=19

 

एक फैन ने लिखा है, “क्या गाना है!! आपको पूरी जीत का रोमांच देता है 😍😍😍 @TheAaryanKartik आपका काम कमाल का है 💪 व्हाट अ चैम्प

#KartikAaryan #ChanduChampion”

 

https://x.com/Koki_s_mrittika/status/1796136636914303259?t=KOG39DQcUf0uN1PijIFjRg&s=19

 

एक फैन ने कहा है, “हार्ड वर्क… डेडीकेशन.. झुक जाओ #KartikAaryan के सामने #ChanduChampion के लिए 💥🔥 !!

 

https://x.com/KartikAaryanFan/status/1796144534130135481?t=4cbYGTvz7Yk74faMCyzSMA&s=19

 

एक दूसरे फैन ने लिखा है, “हो सकता है कि यह ज्यादा कमाई न कर पाए और अपने पूरे जीवनकाल में इसकी नेट कमाई 50 करोड़ से भी कम हो। काश मैं गलत साबित हो जाऊं @TheAaryanKartik @NGEMovies”

 

https://x.com/ManozKumarTalks/status/1796144430732452043?t=eGLyaGbwcmv0BTqf89Wt2A&s=19

 

एक और फैन ने लिखा है, “सच में यह एक ऐसा गान है, जो आपको प्रेरित करेगा, प्रोत्साहित करेगा और आपको अपनी हिम्मत को चुनौती देने और खुद से कहने का साहस देगा, #TuHaiChampion 👊🏻”

 

https://x.com/SarTikFied/status/1796131063280115997?t=79WinX11hWE9jt9ike21JQ&s=19

 

इस ट्रैक में कार्तिक आर्यन का पहले कभी ना देखा गया अवतार दिखाया गया है। कार्तिक द्वारा किए गए इंटेंस क्लैप पुश-अप्स, स्पीड बॉक्सिंग हमें मेजर जिम गोल दे रहे हैं। गाने में कार्तिक बहुत फिट लग रहे हैं, और एक्टर ने इस अवतार को पाने के लिए इंटेंस ट्रेनिंग की है और उन्होंने अपने फैट परसेंटेज को 39% से कम कर के 7% कर लिया है। सिर्फ यही ट्रैक नहीं, फिल्म सत्यानास का पहला ट्रैक भी चार्टबस्टर बन गया है।

 

“चैंपियन” सॉन्ग नया मोटिवेशनल एंथम बनकर सामने आया है। यह जिम में बजाने के लिए एकदम सही चॉइस है, जिससे आपको वजन कम करने में मदद मिलेगी। वीडियो भी शानदार है, और ऑनलाइन लोग इसे पसंद करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं।

 

पैरालंपिक एथलीट चंदू चैंपियन की कहानी पर आधारित यह स्पोर्ट्स ड्रामा 14 जून 2024 को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Check Also

Pawan Singh receives death threats, 'We will treat you like Sidhu Moosewala'

‘सिद्धू मूसेवाला की तरह करेंगे हाल’, पवन सिंह को मिली जान से मारने की धमकी

पटना. भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह को अज्ञात नंबर से फोन कॉल और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *