गुरुवार, जनवरी 08 2026 | 01:04:29 PM
Breaking News
Home / स्वास्थ्य-शिक्षा / फोर्टिस हॉस्पिटल जयपुर ने कम्युनिटी इमरजेंसी रिस्पॉन्स को मज़बूत करने के लिए सीपीआर ट्रेनिंग पहल शुरू की; 56 लोगों को सीपीआर स्किल्स की ट्रेनिंग दी

फोर्टिस हॉस्पिटल जयपुर ने कम्युनिटी इमरजेंसी रिस्पॉन्स को मज़बूत करने के लिए सीपीआर ट्रेनिंग पहल शुरू की; 56 लोगों को सीपीआर स्किल्स की ट्रेनिंग दी

 

यह पहल चल रहे ‘फोर्टिस है ना’ कैंपेन का हिस्सा है; पूरे भारत में 4,000 से ज़्यादा लोगों को सीपीआर ट्रेनिंग मिली-

 

जयपुर: कम्युनिटी इमरजेंसी रिस्पॉन्स और तैयारियों को मज़बूत करने के लिए एक अहम कदम उठाते हुए, फोर्टिस हॉस्पिटल जयपुर ने अपने चल रहे ‘फोर्टिस है ना’ कैंपेन के तहत *सीपीआर अवेयरनेस और ट्रेनिंग ड्राइव* शुरू की है। इस पहल का मकसद नागरिकों को ज़रूरी जान बचाने वाली स्किल्स सिखाना है, और यह मैसेज देना है कि किसी भी इमरजेंसी में फोर्टिस है।

 

यह कोऑर्डिनेटेड ड्राइव भारत के सभी फोर्टिस हॉस्पिटल में एक साथ चलाई गई, जिसमें दो ग्लेनीगल्स हॉस्पिटल ने भी हिस्सा लिया, जिससे यह नेटवर्क द्वारा की गई अब तक की सबसे बड़ी सीपीआर ट्रेनिंग पहल बन गई। कुल मिलाकर, इस कैंपेन ने हॉस्पिटल और कम्युनिटी जगहों पर 4,000 से ज़्यादा पार्टिसिपेंट्स को ट्रेनिंग दी। इसने फोर्टिस हॉस्पिटल जयपुर में लगभग 56 पार्टिसिपेंट्स को ट्रेनिंग दी। हर 90 मिनट के सेशन में सीपीआर टेक्नीक, चोकिंग रेस्क्यू के तरीकों का हैंड्स-ऑन डेमोंस्ट्रेशन और कार्डियक इमरजेंसी स्पेशलिस्ट, प्रशिक्षित नर्स और सर्टिफाइड सीपीआर इंस्ट्रक्टर के साथ इंटरैक्टिव सेशन शामिल था। पार्टिसिपेंट्स को एक सर्टिफिकेट ऑफ़ पार्टिसिपेशन और एक फर्स्ट एड बुकलेट भी मिली जिसमें इमरजेंसी में मदद के ज़रूरी स्टेप्स बताए गए थे।

 

हॉस्पिटल कैंपस में मैथिली महिला मंच सोशल ग्रुप के साथ मिलकर सेशन ऑर्गनाइज़ किए गए थे। इसका मकसद जान बचाने वाली जानकारी को सीधे कम्युनिटी तक पहुंचाना है, स्टूडेंट्स, कॉर्पोरेट एम्प्लॉइज, फिटनेस ट्रेनर्स, ट्रैफिक पुलिस, टैक्सी ड्राइवर और फर्स्ट रेस्पॉन्डर्स तक पहुंचाना है, ताकि इमरजेंसी के दौरान काम करने के लिए ज़्यादा कॉन्फिडेंट और काबिल लोग तैयार हो सकें।

 

फोर्टिस हेल्थकेयर की चीफ ग्रोथ एंड इनोवेशन ऑफिसर, *डॉ. रितु गर्ग* ने कहा, “इमरजेंसी कहीं भी हो सकती है—घर पर, वर्कप्लेस पर या सड़क पर। इस सीपीआर ट्रेनिंग ड्राइव के ज़रिए, हम हर इंसान को मेडिकल हेल्प आने से पहले उन ज़रूरी शुरुआती पलों में असरदार तरीके से जवाब देने का कॉन्फिडेंस देना चाहते हैं। यह इनिशिएटिव हमारे ‘फोर्टिस है ना’ कमिटमेंट का दिल है—कम्युनिटी के अंदर भरोसा और तैयारी बनाना।”

 

फोर्टिस हॉस्पिटल जयपुर के कार्डियोलॉजी के एडिशनल डायरेक्टर, डॉ. अमित कुमार सिंघल ने कहा, “इमरजेंसी में, हर सेकंड मायने रखता है। जब दिल रुक जाता है, तो आस-पास के लोगों का तुरंत रिस्पॉन्स बहुत बड़ा फर्क ला सकता है। सीपीआर सिर्फ़ एक मेडिकल स्किल नहीं है, यह एक लाइफ स्किल है जो हर किसी को आनी चाहिए। स्टडीज़ से पता चलता है कि लगभग 80% कार्डियक अरेस्ट हॉस्पिटल के बाहर होते हैं, जिसका मतलब है कि बचने की संभावना तुरंत आस-पास के लोगों के दखल पर निर्भर करती है। हालांकि, 2% से भी कम भारतीय सीपीआर *(कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन)* में ट्रेंड हैं, जबकि पश्चिमी देशों में यह 18% है। ट्रेनिंग और जागरूकता की यह कमी बचने की दर को काफी कम कर देती है। हज़ारों नागरिकों को सीपीआर और बेसिक लाइफ सपोर्ट की ट्रेनिंग देकर, हमारा मकसद देश भर में फर्स्ट रेस्पॉन्डर्स का एक नेटवर्क बनाना है।”

 

‘फोर्टिस है ना’ कैंपेन, इमरजेंसी और ट्रॉमा सर्विसेज़ को बढ़ावा देने के लिए फोर्टिस की बड़ी पहल का एक हिस्सा है, जिसमें समय पर दखल, एक्सपर्ट केयर और कम्युनिटी के भरोसे पर ज़ोर दिया जाता है। हॉस्पिटल अनुभवी प्रोफेशनल्स और स्टेट-ऑफ़-द-आर्ट सुविधाओं के साथ वर्ल्ड-क्लास इमरजेंसी मेडिकल केयर देने के लिए कमिटेड है। इमरजेंसी कैंपेन, हॉस्पिटल के चौबीसों घंटे इमरजेंसी और ट्रॉमा केयर देने के पक्के वादे को दिखाता है।

Check Also

आईजेएसओ में एलन स्टूडेंट्स को एक गोल्ड, दो सिल्वर मेडल

एलन ने किया ओलंपियाड चैंपियंस का सम्मान कोटा. एलन करियर इंस्टिट्यूट प्राइवेट लिमिटेड के स्टूडेंट्स …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *