शनिवार, जनवरी 10 2026 | 02:17:09 AM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / GREW Solar को मिला ‘Solar Energy Manufacturer of the Year 2025’ का ग्लोबल सम्मान
Go Global Awards

GREW Solar को मिला ‘Solar Energy Manufacturer of the Year 2025’ का ग्लोबल सम्मान

New delhi. GREW Solar, जो भारत के सबसे तेज़ी से बढ़ते सोलर PV निर्माताओं में से एक है, को लंदन के हाउस ऑफ लॉर्ड्स में आयोजित Go Global Awards के दौरान ‘Solar Energy Manufacturer of the Year 2025’ से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार इंटरनेशनल ट्रेड काउंसिल द्वारा प्रदान किया गया, जिसमें 76 देशों के राजनयिक, वरिष्ठ सरकारी अधिकारी और उद्योग प्रतिनिधि उपस्थित थे। पुरस्कार His Excellency जोनाथन मारलैंड और बैरोनेस संदीप वर्मा द्वारा प्रदान किया गया। कंपनी के CEO व डायरेक्टर विनय ठडानी ने कहा कि यह सम्मान विश्व स्तर पर उनकी मेहनत, भरोसेमंद सोलर समाधान और स्वच्छ ऊर्जा को सुलभ बनाने के लक्ष्य का प्रमाण है।

 

GREW Solar, जिसकी स्थापना 2022 में हुई थी, भारत के शीर्ष 10 युवा और तेज़ी से उभरते सोलर PV मॉड्यूल निर्माताओं में शामिल है और चिरिपाल ग्रुप के सहयोग से तकनीकी उन्नति, गुणवत्ता-आधारित विनिर्माण और जिम्मेदार विकास पर केंद्रित है। कंपनी अंतरराष्ट्रीय बाज़ारों में भी तेजी से अपनी उपस्थिति मजबूत कर रही है। HR और बिज़नेस ट्रांसफॉर्मेशन के वाइस प्रेसिडेंट डॉ. सचिन वर्मा ने कहा कि यह सम्मान बताता है कि वैश्विक स्तर पर भी उनके काम को सराहा जा रहा है। नए नवाचारों और लगातार बढ़ते ग्लोबल फोकस के साथ, GREW Solar स्वच्छ ऊर्जा के भविष्य को आगे बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

 

Check Also

एसबीआई लाइफ और बीसीसीआई ने ‘उदयन एनजीओ’ की पाँच बच्चियों को भारतीय महिला क्रिकेट टीम के साथ ‘मीट एंड ग्रीट’ का यादगार अवसर प्रदान किया

भोपाल. वित्तीय सुरक्षा से इतर सपनों को सशक्त बनाने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *