मंगलवार, नवंबर 25 2025 | 12:03:04 PM
Breaking News
Home / रीजनल / आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी में मणिपुर के हेल्थ प्रोफेशनल्स ने सीखी आधुनिक हॉस्पिटल डिज़ाइन की तकनीकें

आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी में मणिपुर के हेल्थ प्रोफेशनल्स ने सीखी आधुनिक हॉस्पिटल डिज़ाइन की तकनीकें

जयपुर. आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी ने मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम (एमडीपी) का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस कार्यक्रम में मणिपुर के पेशेवरों ने भाग लिया, जो हेल्थकेयर मैनेजमेंट प्रैक्टिस को आगे बढ़ाने में पूर्वोत्तर राज्यों की बढ़ती रुचि को दर्शाता है।

 

यह सप्ताह भर चलने वाला कार्यक्रम कुशल अस्पताल अवसंरचना के विकास और प्रबंधन में स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों के ज्ञान और कौशल को मज़बूत करने के लिए डिज़ाइन किया गया था। एमडीपी ने होस्पिटल प्लांनिंगऑपरेशन और डिज़ाइन की रणनीतियों के आवश्यक पहलुओं पर ध्यान केंद्रित किया जो कार्यक्षमता, रोगी सुरक्षा और स्थिरता सुनिश्चित करते हैं।

 

आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट डॉ. पी आर सोडानी ने कहा, “भारत के स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र के तेज़ी से विस्तार के साथ, परिचालन दक्षता सुनिश्चित करने के लिए अस्पताल नियोजन और डिज़ाइन महत्वपूर्ण हो गए हैं। जैसे-जैसे आधुनिक, प्रौद्योगिकी-सक्षम और रोगी-अनुकूल स्वास्थ्य सुविधाओं की माँग बढ़ रही है, इस परिवर्तन का मार्गदर्शन करने के लिए प्रबंधकीय और तकनीकी विशेषज्ञता का निर्माण आवश्यक है। ऐसे एमडीपी के माध्यम से, हम ऐसे स्वास्थ्य सेवा अवसंरचना का निर्माण कर रहे हैं जो देश भर के समुदायों की प्रभावी ढंग से सेवा कर सकें।”

कार्यक्रम का नेतृत्व आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी के प्रेजिडेंट डॉ. पी.आर. सोडानी और राजस्थान सरकार के पूर्व निदेशक (आरसीएच) एवं अस्पताल योजना विशेषज्ञ डॉ. जी.एस. राणावत ने किया।

 

कार्यक्रम में प्रतिष्ठित संकाय सदस्यों ने भी भाग लिया, जिनमें डॉ. (कर्नल) महेंद्र कुमार, प्रोफेसर एवं प्रॉक्टर, अस्पताल प्रबंधन; डॉ. संदेश कुमार शर्मा, एसोसिएट प्रोफेसर एवं कार्यक्रम समन्वयक; डॉ. सुस्मित जैन, एसोसिएट प्रोफेसर, संचालन प्रबंधन; डॉ. सुमेश कुमार, एसोसिएट प्रोफेसर, वित्तीय प्रबंधन (आईआईएचएमआर दिल्ली); डॉ. अल्ताफ यूसुफ मीर, एसोसिएट प्रोफेसर, अस्पताल योजना (आईआईएचएमआर दिल्ली) शामिल थे।

Check Also

आर्मी मार्क्समैनशिप यूनिट और रिलायंस फाउंडेशन ने शूटिंग प्रोग्राम को मजबूत करने के लिए हाथ मिलाया

भारतीय सेना की ‘मिशन ओलंपिक्स विंग’ के तहत आती है आर्मी मार्क्समैनशिप यूनिट महू, शूटिंग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *