गुरुवार, मई 15 2025 | 08:37:34 PM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / HSBC इंडिया ने लॉन्च किया नया रिवॉर्ड्स प्रोग्राम – 20 ट्रांसफर पार्टनर्स और 20,000 से अधिक रिडेम्पशन विकल्प

HSBC इंडिया ने लॉन्च किया नया रिवॉर्ड्स प्रोग्राम – 20 ट्रांसफर पार्टनर्स और 20,000 से अधिक रिडेम्पशन विकल्प

मुंबई. एचएसबीसी इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए उन्नत और बहुपरती रिवॉर्ड्स प्लेटफॉर्म HSBC Rewards Marketplace लॉन्च किया है। यह नया प्रोग्राम HSBC क्रेडिट कार्ड धारकों को अब 20,000 से अधिक ऑफ़रिंग्स के साथ रियल-टाइम में रिवॉर्ड पॉइंट्स रिडीम करने की सुविधा देता है।

 

इस नए रिवॉर्ड प्रोग्राम के अंतर्गत 15 प्रमुख एयरलाइंस जैसे एयर इंडिया महाराजा क्लब, सिंगापुर एयरलाइंस का क्रिसफ्लायर, एतिहाद गेस्ट, ब्रिटिश एयरवेज, फ्लाइंग ब्लू और कतर एयरवेज के साथ साझेदारी की गई है। होटल कैटेगरी में Accor, Marriott Bonvoy, IHG, Shangri-La Circle और Wyndham Rewards जैसे पाँच अंतरराष्ट्रीय ब्रांड रिवॉर्ड ट्रांसफर पार्टनर के रूप में शामिल हैं।

 

प्रमुख विशेषताएं:

 

  • HSBC Premier, Privé, TravelOne और Platinum कार्डधारक HSBC मोबाइल ऐप से अपने पॉइंट्स को तुरंत ट्रैक और रिडीम कर सकते हैं।
  • वाउचर्स, मर्चेंडाइज़, गिफ्ट कार्ड, Apple प्रोडक्ट्स, एयरमाइल्स और होटल पॉइंट्स के लिए रिडेम्पशन उपलब्ध।
  • 1:1 कन्वर्ज़न रेश्यो और केवल एक दिन में पॉइंट ट्रांसफर।
  • कोई रिडेम्पशन कैप नहीं – सबसे लचीले रिवॉर्ड प्रोग्राम्स में से एक।
  • Apple स्टोर जैसी प्रीमियम पेशकशों पर विशेष पहुंच।

 

रिडेम्पशन प्रोसेस:

 

  1. HSBC मोबाइल बैंकिंग ऐप में लॉग इन करें।
  2. कार्ड सेलेक्ट करें और “View More” पर टैप करें।
  3. “Reward Points” पर जाकर पॉइंट्स देखें।
  4. “Redeem Points Now” पर क्लिक कर रिवॉर्ड्स मार्केटप्लेस में जाएं।
  5. कैटेगरी चुनें और तुरंत रिडीम करें।

 

HSBC इंडिया के इंटरनेशनल वेल्थ और प्रीमियर बैंकिंग प्रमुख संदीप बत्रा ने कहा, “HSBC Rewards Marketplace हमारी ग्राहक-केंद्रित सोच और नवाचार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हमारा उद्देश्य ग्राहकों को सुविधा, विविधता और मूल्य के साथ जोड़ना है।”

Check Also

साउथ इंडियन बैंक ने मदर्स डे पर मनाया मातृत्व का जश्न

त्रिवेन्द्रम. साउथ इंडियन बैंक (SIB) ने इस मदर्स डे को खास और भावनात्मक अंदाज़ में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *