इस वर्ष राष्ट्रपति भारत स्वर्ण पदक विजेता भी एक महिला छात्रा हैं, आईआईटी मंडी अपने 15वें वर्ष के दीक्षांत समारोह को पहले बैच के लिए होम कमिंग के रूप में मनाएगा
मंडी. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मंडी ने आज अपने रमणीय नॉर्थ कैंपस, कमांड वैली में अपना 13वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया। यह समारोह संस्थान की यात्रा में एक और मील का पत्थर साबित हुआ, जो पश्चिमी हिमालय में तकनीकी नवाचार और अंतःविषय अनुसंधान का प्रमुख केंद्र बनकर उभरा है।
इस वर्ष कुल 604 छात्रों को डिग्रियां प्रदान की गईं, जिनमें 71 पीएच.डी., 245 स्नातकोत्तर और 288 बी.टेक स्नातक शामिल हैं। इनमें से 25 प्रतिशत से अधिक स्नातक महिलाएं हैं। इस वर्ष का दीक्षांत समारोह आईआईटी मंडी की शैक्षणिक उत्कृष्टता, अनुसंधान प्रभाव और नवाचार-संचालित सीखने तथा अगली पीढ़ी के उद्यमियों की तैयारी में बढ़ती प्रतिष्ठा को दर्शाता है।
इस भव्य अवसर के मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. शेखर सी. मंडे, पूर्व महानिदेशक, विज्ञान एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) उपस्थित थे, जिन्होंने दीक्षांत संबोधन दिया। अपने प्रेरक संबोधन में उन्होंने सतत विकास के लिए नवाचार के महत्व पर बल दिया और स्नातकों को राष्ट्रीय और वैश्विक चुनौतियों को समझदारी और नैतिकता के साथ नेतृत्व करने के लिए प्रोत्साहित किया। डॉ. जगन्नाथ नायक, निदेशक, उच्च ऊर्जा प्रणाली और विज्ञान केंद्र (चेस), डीआरडीओ, और प्रो. बुदाराजु श्रीनिवास मूर्ति, निदेशक, आईआईटी हैदराबाद, अतिथि के रूप में उपस्थित थे। समारोह की अध्यक्षता प्रो. लक्ष्मिधर बेहरा, निदेशक, आईआईटी मंडी ने की।
प्रो. बेहरा ने अपने संबोधन में स्नातकों को बधाई दी और उनके धैर्य, रचनात्मकता और उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता की सराहना की। उन्होंने कहा, ” आईआईटी मंडी हिमालय में सीखने और नवाचार के जीवंत पारिस्थितिकी तंत्र को पोषित करता रहा है। वर्षों में, आईआईटी मंडी ने अंतरविषयक अनुसंधान का एक ऐसा केंद्र स्थापित किया है जो तकनीकी प्रगति और मानवीय मूल्यों के बीच पुल का काम करता है। हमारे स्नातक न केवल उत्कृष्ट इंजीनियर और वैज्ञानिक हैं, बल्कि वे ऐसे तकनीकी नवाचारों के माध्यम से स्थिरता की चुनौतियों का सामना करते हैं जो स्थानीय और राष्ट्रीय प्राथमिकताओं के अनुरूप हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “मैं 604 स्नातकों को बधाई देता हूँ, जिनमें 26% महिला स्नातक हैं। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष के राष्ट्रपति भारत स्वर्ण पदक विजेता भी एक महिला छात्रा हैं। आईआईटी मंडी, हालांकि एक द्वितीय पीढ़ी का आईआईटी है, अनुसंधान और नवाचार के लिए जाना जाता है। हम उन उत्पादों के लिए विशेष ध्यान दे रहे हैं जिन पर आज दुनिया निर्भर करती है। हमारी उपलब्धियाँ अब एनआईआरएफ 2025 रैंकिंग में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही हैं। हम क्षेत्रीय विकास और राज्य में आपदा प्रबंधन के लिए निकट सहयोग कर रहे हैं।”
प्रो. शेखर सी. मंडे, पूर्व महानिदेशक, सीएसआईआर ने कहा, “मैं आईआईटी मंडी के सुंदर कैंपस और संस्थान के लिए बधाई देता हूँ। छात्रों को यह सोचना चाहिए कि वे राष्ट्र की सफलता में कैसे योगदान दे सकते हैं। विज्ञान और तकनीक समाज की मदद करें और उनका उपयोग दुर्भावनापूर्ण घटनाओं में न हो। मानवता के बिना विज्ञान का कोई उपयोग नहीं है।”
प्रो. बुदाराजु श्रीनिवास मूर्ति और डॉ. जगन्नाथ नायक ने छात्रों को राष्ट्र की सफलता में योगदान देने और केवल नौकरी पाने वाले नहीं बल्कि नौकरी देने वाले बनने पर जोर दिया।
शैक्षणिक उत्कृष्टता का जश्न
इस वर्ष का दीक्षांत समारोह विशेष रूप से महत्वपूर्ण था क्योंकि इसमें नए प्रारंभ किए गए बी.टेक–एम.टेक ड्यूल डिग्री, बी.टेक विथ सेकंड मेजर और बी.टेक विथ स्पेशलाइजेशन कार्यक्रमों के पहले बैच के स्नातक शामिल थे — यह आईआईटी मंडी के भविष्य-उन्मुख शैक्षिक दृष्टिकोण को दर्शाता है। पहली बार संस्थान ने “बी.टेक विथ स्पेशलाइजेशन इन एंटरप्रेन्योरशिप” में डिग्रियां भी प्रदान कीं, जो अंतःविषय और अनुभवात्मक शिक्षा पर बढ़ते फोकस को मजबूत करती हैं। इस वर्ष 13 छात्रों को बी.टेक (ऑनर्स) डिग्रियां भी प्रदान की गईं, जो शैक्षणिक उपलब्धि में नया मील का पत्थर है।
उत्कृष्टता और नेतृत्व के लिए पुरस्कार
समारोह में उत्कृष्ट शैक्षणिक और अनुसंधान प्रदर्शन को मान्यता दी गई:
- रियाअरोरा को बी.टेक (कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग) में राष्ट्रपति स्वर्ण पदक और संस्थान रजत पदक से सम्मानित किया गया।
- वैभव केशरवानी को उत्कृष्ट अकादमिक और नेतृत्व योगदान के लिए निदेशक स्वर्ण पदक दिया गया।
- भाव्या को पोस्टग्रेजुएट कार्यक्रमों में असाधारण विद्वता के लिए संस्थान स्वर्ण पदक प्रदान किया गया।
- अन्य बी.टेक और पीजी छात्रों को संस्थान रजत पदक और विभिन्न मेमोरियल पुरस्कार प्रदान किए गए।
- NBCC (इंडिया) लिमिटेड ने सिविल इंजीनियरिंग में शीर्ष प्रदर्शन करने वाले तीन छात्रों को पुरस्कार देकर स्थायी अवसंरचना विकास में उत्कृष्टता की मान्यता दी।
भविष्य की दिशा
13वें दीक्षांत समारोह ने धैर्य, नवाचार और उत्कृष्टता का उत्सव मनाया। इसने आईआईटी मंडी की अंतःविषयक अनुसंधान, उद्यमिता की भावना और सामाजिक प्रभाव के प्रति अडिग प्रतिबद्धता को भी उजागर किया। फैकल्टी, अभिभावक, पूर्व छात्र और गणमान्य अतिथियों ने स्नातकों की उपलब्धियों की सराहना की।
यह कार्यक्रम आईआईटी मंडी के मिशन को दोहराता है: ऐसे तकनीकी विशेषज्ञ, शोधकर्ता और नवप्रवर्तक तैयार करना जो रचनात्मकता, सहानुभूति और साहस के साथ एक स्थायी भविष्य का निर्माण करेंगे।
Corporate Post News