शुक्रवार, दिसंबर 13 2024 | 01:23:58 PM
Breaking News
Home / मनोरंजन / दीक्षांत के महफूज़ में बीच में मीलों की दूरी होने के बाद भी प्यार की शक्ति को टटोला
In the safety of Dikshant, despite the distance of miles between us, we felt the power of love.

दीक्षांत के महफूज़ में बीच में मीलों की दूरी होने के बाद भी प्यार की शक्ति को टटोला

Mumbai. प्यार और विरह के भावुक सफर पर निकलने के लिए तैयार हो जाईये क्योंकि मुंबई स्थित गायक-गीतलेखक दीक्षांत का नया ट्रैक ‘महफूज़’ रिलीज़ हो गया है। अपने हिट गीत ‘आँखों से बताना’ की अपार सफलता के बाद दीक्षांत श्रोताओं को उस दुनिया में ले जा रहे हैं, जिसमें आपस में मीलों की दूरी होने के बाद भी प्यार बना रहता है। ‘महफूज़’ में उन्होंने प्यार के दर्द और शक्ति के बारे में बताया है। यह गीत हर उस व्यक्ति के लिए है, जिसने बीच में लंबी दूरी होने के बाद भी किसी को चाहा है। अपने सिग्नेचर मीठे स्वर और भावुक आवाज के साथ दीक्षांत ने एक प्राकृतिक भावभीना परिदृश्य निर्मित किया है, जिसमें प्यार, विरह और किसी को अपने दिल में ‘महफूज़’ रखने की चाहत का वर्णन है। यह ट्रैक सच्चे प्यार की ताकत के बारे में बताता है, जिससे श्रोताओं को एहसास होता है कि सच्चा प्यार लंबी दूरी और लंबे समय के बाद भी बना रहता है। भावुकता और मधुरता के नाजुक संतुलन के साथ, ‘महफूज़’ उन सब लोगों को बहुत पसंद आएगा, जिन्होंने अपने किसी प्रियजन को खोने का दर्द महसूस किया है।

 

इस गीत के बारे में दीक्षांत ने कहा, ‘‘मैं श्रोताओं से मिले प्यार और सहयोग के लिए उनका आभारी हूँ। यह अद्भुत है। ‘महफूज़’ एक व्यक्तिगत गीत है, जिसके हर सुर में मैंने अपने दिल को खोलकर रख दिया है। यह गीत उन सभी के दिल में उतर जाएगा, जिन्होंने जीवन में दूरी होने के बाद भी किसी को गहराई से चाहा है। मुझे उम्मीद है कि इस गीत के शब्दों में श्रोताओं को अपनी खुद की कहानी महसूस होगी। उन्हें जुड़ाव और सुकून की भावना महसूस होगी कि इस सफर में वो अकेले नहीं हैं।’’ ‘महफूज़’ का हृदयस्पर्शी और भावुक संगीत दीक्षांत के बेहतरीन स्वरों को उभारकर लाता है। उनके बोल प्रेमियों के बीच गहरी भावनाएं उत्पन्न करते हैं, जिनके बीच की दूरियाँ तो बहुत लंबी हैं, लेकिन भावनाएं एक दूसरे से गहराई से जुड़ी हैं। श्रोताओं के हृदय में उतर जाने के लिए मशहूर, दीक्षांत ने एक बार फिर ऐसी मधुर धुन तैयार की है, जो मानवीय भावनाओं का बहुत सुंदर चित्रण करती है।

Check Also

मशहूर लेखक बर्जिस देसाई की क्राइम थ्रिलर किताब “मर्डर एट द रेसकोर्स” लॉन्च

मशहूर लेखक बर्जिस देसाई की क्राइम थ्रिलर किताब “मर्डर एट द रेसकोर्स” अंत तक बांधे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *