बुधवार, जुलाई 09 2025 | 08:40:56 PM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / “चार्टर्ड स्पीड ने अरुणाचल प्रदेश में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का विस्तार किया”
"Chartered speed expands electric mobility in Arunachal Pradesh"

“चार्टर्ड स्पीड ने अरुणाचल प्रदेश में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का विस्तार किया”

ईको-फ्रेंडली परिवहन की दिशा में बड़ा कदम, उपमुख्यमंत्री चोना मेन ने दिखाई हरी झंडी

 

ईटानगर. देश की प्रमुख बस यात्री परिवहन कंपनियों में से एक चार्टर्ड स्पीड ने अरुणाचल प्रदेश राज्य परिवहन सेवा (APSTS) के साथ साझेदारी की घोषणा की। इस साझेदारी के तहत कंपनी ने ईटानगर, नामसाई और पासीघाट शहरों में 9-मीटर की एयर-कंडीशन्ड इलेक्ट्रिक बसों की एक बेड़ा (10 बसें) तैनात किया है।

 

इस पहल की औपचारिक शुरुआत अरुणाचल प्रदेश के माननीय उपमुख्यमंत्री चोना मेन द्वारा एक भव्य समारोह में हरी झंडी दिखाकर की गई।

चार्टर्ड स्पीड ने इन प्रमुख शहरों में ईवी चार्जिंग स्टेशन भी स्थापित किए हैं, जिससे बस संचालन में न्यूनतम डाउनटाइम और त्वरित चार्जिंग सुनिश्चित हो सके। यह कदम राज्य में हरित सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने की दिशा में एक ठोस पहल है।

 

कंपनी के पूर्णकालिक निदेशक श्री सयंम गांधी ने कहा, “हम मानते हैं कि सतत गतिशीलता को भौगोलिक सीमाओं से नहीं बांधा जाना चाहिए। APSTS के साथ हमारा यह सहयोग और इलेक्ट्रिक बसों की तैनाती, देश के सबसे दूरस्थ क्षेत्रों में भी स्वच्छ और आधुनिक परिवहन समाधान लाने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।”

 

चार्टर्ड स्पीड वर्तमान में गुजरात, मध्य प्रदेश, ओडिशा और असम सहित कई राज्यों में 1800 से अधिक बसों का संचालन करती है, जो प्रतिदिन 3.5 लाख से अधिक यात्रियों को सेवा प्रदान करती है। कंपनी की कार्यबल संख्या 4,800 से अधिक है। हाल ही में कंपनी को Convergence Energy Services Limited (CESL) द्वारा 13 शहरों में 900 से अधिक इलेक्ट्रिक बसों के संचालन का ठेका भी मिला है।

Check Also

BMW i7: अब पूरे देश में एक समान कीमत पर मिलेगी लक्ज़री इलेक्ट्रिक सेडान

गुरुग्राम. BMW India ने अपनी फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक सेडान BMW i7 पर एक अनोखा ऑफर लॉन्च …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *