New Delhi. InCred Group की ऋण (लेंडिंग) इकाई InCred Finance ने ₹400 करोड़ का डेब्ट फंडिंग जुटाया है। यह राशि 40,000 नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCDs) के माध्यम से हासिल की गई है। इस फंडिंग राउंड का नेतृत्व Morgan Stanley India ने किया, जिसने ₹300 करोड़ निवेश किए। इसके बाद Nippon Life India ने ₹50 करोड़, और InCred Capital व InCred Wealth ने मिलकर अंतिम ₹50 करोड़ का योगदान दिया।
इसके अतिरिक्त, InCred Finance को अपनी पेरेंट कंपनी InCred Group से ₹40 करोड़ की इक्विटी फंडिंग भी प्राप्त हुई है। कंपनी को नियामक से ₹4,500 करोड़ तक की डेब्ट फंडिंग की मंजूरी मिल चुकी है, और अब वह इस वर्ष के अंत तक ₹4,000 से ₹5,000 करोड़ के बीच का Initial Public Offering (IPO) लाने की तैयारी में है।
InCred Finance की यह रणनीतिक पूंजी जुटाने की कवायद उसके आगामी विस्तार और बाजार में मजबूत उपस्थिति स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।