New delhi. भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए एक बड़ा और आधुनिक कदम उठाते हुए देशभर के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर McDonald’s, KFC, Pizza Hut जैसे इंटरनेशनल फूड ब्रांड्स को अपनी दुकानें खोलने की अनुमति दे दी है। यह पहल रेलवे के स्टेशन मॉडर्नाइजेशन प्लान का हिस्सा है, जिसके तहत यात्रियों को साफ-सुथरा, भरोसेमंद और प्रीमियम फूड अनुभव देने का लक्ष्य रखा गया है।
रेलवे के अनुसार, भीड़भाड़ वाले और प्रमुख शहरों के स्टेशनों पर इन ब्रांडेड आउटलेट्स की स्थापना से यात्रियों को बेहतर और हाइजीनिक फूड विकल्प मिलेंगे। पहले यात्रियों को स्टेशन पर सीमित और अक्सर कम गुणवत्ता वाले खाने तक सीमित रहना पड़ता था, लेकिन अब वैश्विक स्टैंडर्ड के फूड आउटलेट उनके सफर को और सुविधाजनक बनाएंगे।
इस कदम से न सिर्फ यात्रियों को लाभ होगा, बल्कि रेलवे को भी अतिरिक्त राजस्व प्राप्त होगा, क्योंकि ब्रांडेड कंपनियाँ स्पेस रेंट और रेवेन्यू शेयर मॉडल के तहत रेलवे को बड़ा मुनाफा देंगी। विशेषज्ञों का मानना है कि इससे स्टेशन का पूरा माहौल बदलेगा और भारतीय रेलवे की छवि इंटरनेशनल लेवल पर और मजबूत होगी।
Corporate Post News