शुक्रवार, नवंबर 28 2025 | 05:59:50 AM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / भारत का गोल्ड लोन मार्केट 15 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचेगा FY26 में – ICRA रिपोर्ट
Gold and silver market illuminated on Dhanteras, sales of coins increased

भारत का गोल्ड लोन मार्केट 15 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचेगा FY26 में – ICRA रिपोर्ट

नई दिल्ली. भारत का संगठित गोल्ड लोन मार्केट मौजूदा वित्तीय वर्ष (FY26) में ही 15 लाख करोड़ रुपये (Rs 15 trillion) के स्तर को छूने की उम्मीद है, जो पहले के अनुमान से एक वर्ष पहले है।
क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ICRA की रिपोर्ट के अनुसार, यह तेजी मुख्य रूप से सोने की बढ़ती कीमतों और लोन की मांग में वृद्धि के कारण देखने को मिल रही है।
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि गोल्ड लोन मार्केट FY27 तक 18 लाख करोड़ रुपये (Rs 18 trillion) के स्तर तक पहुंच सकता है।
गोल्ड लोन सेक्टर में बैंक, गोल्ड फाइनेंस कंपनियां और NBFCs (नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियां) बड़ी भूमिका निभा रहे हैं, जिससे यह बाजार तेजी से संगठित हो रहा है।
विशेषज्ञों का मानना है कि ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में गोल्ड लोन की मांग लगातार बढ़ रही है, क्योंकि यह एक तेज़ और आसान क्रेडिट का स्रोत साबित हो रहा है।

🔑 मुख्य बिंदु:

  1.  • FY26 में गोल्ड लोन मार्केट का आकार: ₹15 लाख करोड़
  2.  • FY27 तक अनुमानित आकार: ₹18 लाख करोड़
  3.  • तेजी का कारण: सोने की कीमतों में बढ़ोतरी और क्रेडिट की बढ़ती मांग
  4.  • स्रोत: ICRA रिपोर्ट

Check Also

Go Global Awards

GREW Solar को मिला ‘Solar Energy Manufacturer of the Year 2025’ का ग्लोबल सम्मान

New delhi. GREW Solar, जो भारत के सबसे तेज़ी से बढ़ते सोलर PV निर्माताओं में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *