गुरुवार, मई 01 2025 | 10:28:45 PM
Breaking News
Home / रीजनल / आईआरसीटीसी टिकट बुकिंग के लिए अब इतना लेगी सर्विस चार्ज

आईआरसीटीसी टिकट बुकिंग के लिए अब इतना लेगी सर्विस चार्ज

नई दिल्ली| भारतीय रेलवे ने आईआरसीटीसी के ऑनलाइन टिकट बुकिंग पोर्टल से टिकट बुक करने पर 01 सितंबर से फिर से सर्विस चार्ज लेने का फैसला लिया है, हालांकि इस बार आईआरसीटीसी ने तीन साल पहले की तुलना में सर्विस चार्ज में कुछ कमी की है। ऑनलाइन पेमेंट को प्रोत्साहित करने के लिए ये सर्विस चार्ज खत्म कर दिया गया था, जिससे कि आईआरसीटीसी की कमाई में कमी आई।

रेलवे ने इसी महीने आईआरसीटीसी को ऑनलाइन टिकट की बुकिंग पर सर्विस चार्ज वसूलने की अनुमति दी है, सर्विस चार्ज बंद होने के बाद आईआरसीटीसी की इंटरनेट टिकटिंग से होने वाली कमाई में 26 फीसदी की गिरावट देखी गई थी। आईआरसीटीसी ई-टिकट बुक करने पर 15 रुपये से 30 रुपये तक का सर्विस चार्ज लगाएगा। 26 नवंबर, 2016 में जब इस सर्विस चार्ज को हटाया गया था तो 20 से 40 रुपये तक सर्विस चार्ज लिया जाता था। रेलवे के मुताबिक रोज जारी होने कुल रिजर्वेशन टिकट में ई-टिकट की हिस्सेदारी लगभग 55 से 60 फीसदी तक है। वर्ष 2016 में ई-टिकट रोजाना कुल जारी होने वाले टिकट का 35 से 40 फीसदी था। देश में रेलवे रोज करीब 11 से 12 लाख रिजर्व टिकट जारी करता है।

सर्विस चार्ज लगेगा इतना

स्लीपर क्लास का ई-टिकट बुक करने 15 रुपये सर्विस चार्ज देना होगा, जबकि एसी क्लास के ई-टिकट बुक करने पर 30 रुपये सर्विस चार्ज देने होंगे। भीमएप से स्लीपर के ई टिकट का पेमेंट करने पर 10 रुपये सर्विस चार्ज लगेगा। भीमएप से एसी टिकट का पेमेंट करने पर 20 रुपए सर्विस चार्ज लगेगा।

https://www.corporatepostnews.com/relief-to-pensioners-of-epfo-will-be-able-to-get-lump-sum-by-selling-third-pension/ ईपीएफओ के पेंशनधारकों को राहत, तिहाई पेंशन बेचकर पा सकेंगे एकमुश्त रकम

नोटबंदी के बाद उठाया कदम

नवंबर 2016 में नोटबंदी के बाद डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए ई-टिकट पर लगने वाले सर्विस टैक्स वापस को हटा दिया गया था। रेलवे के मुताबिक रोज जारी होने कुल रिजर्वेशन टिकट में ई-टिकट की हिस्सेदारी लगभग 55 से 60 फीसदी तक है। वर्ष 2016 में ई-टिकट रोजाना कुल जारी होने वाले टिकट का 35 से 40 फीसदी था। देश में रेलवे रोज करीब 11 से 12 लाख रिजर्व टिकट जारी करता है।

Check Also

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा यमुना जल की प्रगति की करेंगे समीक्षा— टास्क फोर्स की दूसरी संयुक्त बैठक 25 अप्रेल को हिसार में प्रस्तावित

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शावकों के जन्म पर दी बधाई

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश के विभिन्न संरक्षित क्षेत्रों में शावकों के जन्म पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *