गुरुवार, अक्तूबर 03 2024 | 08:32:27 PM
Breaking News
Home / मनोरंजन / प्रभास के फैन्स के लिए यहां मिल रही साहो स्पेशल थाली

प्रभास के फैन्स के लिए यहां मिल रही साहो स्पेशल थाली

मुंबई। प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म साहो रिलीज हो चुकी है। फिल्म को दर्शकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है। वैसे प्रभास की साहो के लेकर दर्शकों में शुरू से ही काफी बज रहा है। यही वजह रही कि फिल्म साहो के रिलीज होने से पहले ही प्रभास के फैन्स ने खूब तैयारियां शुरू कर दी थीं।
हाल ही में मुंबई के एक फेमस रेस्त्रां में साहो स्पेशल थाली चलाई जा रही है। प्रभास के लिए ये फैन का प्यार ही है जिसे जाहिर करते हुए इस रेस्त्रां में स्पेशल थाली लाई गई है। इस थाली में पनीर वेज कोलाहपुरी, भिंडी दहीवाला, आलू सुवा सूखी भाजी और छोले मसाले हैं। साथ ही राजस्थानी दाल, राजस्थानी कढ़ी, गुजराती दाल, गुजराती कढ़ी, फुल्का रोटी, बाजरा रोटी, हरी पीस पूड़ी, स्टीम राइज, खिचड़ी, केसरी पुलाव शामिल है।इसके अलावा स्पेशल में इंदौरी समोसा, रिंग ढोकला, दाल पकवान और डेजर्ट में इलायची श्रींखड, सेब का हलवा शामिल है। इसे फिल्म साहो के लिए दर्शकों में क्रेज देखने के बाद ही डिजाइन किया गया है।

मुंबई के महाराजा भोग रेस्त्रां में साहो स्पेशल थाली

मुंबई के महाराजा भोग नाम के रेस्त्रां में ये साहो स्पेशल थाली लाई गई है। जिसका प्रभास के फैन्स खूब लुत्फ उठा रहे हैं। इस थाली में पनीर वेज कोलाहपुरी, भिंडी दहीवाला, आलू सुवा सूखी भाजी और छोले मसाले हैं। साथ ही राजस्थानी दाल, राजस्थानी कढ़ी, गुजराती दाल, गुजराती कढ़ी, फुल्का रोटी, बाजरा रोटी, हरी पीस पूड़ी, स्टीम राइज, खिचड़ी, केसरी पुलाव शामिल है।इसके अलावा स्पेशल में इंदौरी समोसा, रिंग ढोकला, दाल पकवान और डेजर्ट में इलायची श्रींखड, सेब का हलवा शामिल है। रेस्त्रां के डायरेक्टर आशीष महेश्वरी ने बताया कि इस थाली में एक साथ 5-6 लोग मिलकर खाना खा सकते हैं। साथ ही इसे फिल्म साहो के लिए दर्शकों में क्रेज देखने के बाद ही डिजाइन किया गया है।

Check Also

सोनी म्यूज़िक ने माई एफएम के साथ गठबंधन में सागर भाटिया की सागरवाली कव्वाली पेश कीः 12 गाने, 12 हफ्ते, असीमित संगीत

नेशनल: इस वीकेंड संगीत की लहरों के साथ झूमने की तैयारी कर लीजिए। सागर वाली …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *