शुक्रवार , अप्रेल 19 2024 | 10:45:51 PM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / जगुआर लैंड रोवर ने भारत में लांच की नई range rover evoque

जगुआर लैंड रोवर ने भारत में लांच की नई range rover evoque

मुंबई। जगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover) ने घरेलू बाजार में रेंज रोवर इवोक (range rover evoque) का नया संस्करण उतारा है। कंपनी ने कहा कि उसने एस और आर डायनेमिक एसई के डीजल संस्करणों की डिलिवरी शुरू कर दी है। इनकी शोरूम में कीमत क्रमश: 54.94 लाख रुपए और 59.85 लाख रुपए है। इसके पेट्रोल संस्करणों की डिलिवरी भी शीघ्र शुरू होगी।

रेंज रोवर इवोक श्रेणी में सबसे अलग

जेएलआर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक रोहित सूरी ने बयान में कहा, ‘रेंज रोवर इवोक अपनी श्रेणी में सबसे अलग व आकर्षक कॉम्पैक्ट स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) रहा है। इस विरासत को आगे बढ़ाते हुए नए रेंज रोवर इवोक में डिजायन तथा प्रौद्योगिकी के संदर्भ नयी चीजें जोड़ी गई हैं।’

पावर और स्पेशिफिकेशन

पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो Range Rover Evoque में 2.0 लीटर का BS-6 पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 274 Hp की पावर और 365 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस एसयूवी में दूसरा 2.0 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है जो कि 178 Hp की पावर और 430 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं गियरबॉक्स की बात की जाए तो इस एसयूवी का इंजन 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है।

Check Also

ओला ने भारत ईवी फेस्ट की घोषणा की, त्योहारों के लिये आकर्षक ऑफर पेश किए

यह भारत का सबसे बड़ा टू-व्हीलर इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) एक्सचेंज प्रोग्राम हैग्रा, ग्राहकों को 24,500 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *