शुक्रवार, अप्रैल 25 2025 | 06:17:24 PM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / जियो का क्रिकेट ऑफर – जियो हॉटस्टार पर देखिए मुफ्त में आईपीएल
Jio Cricket Offer – Watch IPL for free on Jio Hotstar

जियो का क्रिकेट ऑफर – जियो हॉटस्टार पर देखिए मुफ्त में आईपीएल

मौजूदा और नए जियो सिम उपयोगकर्ताओं के लिए विशेष ऑफर, टीवी/मोबाइल पर 4K में 90-दिन का मुफ़्त जियो हॉटस्टार, 50-दिन के लिए मुफ़्त जियो फ़ाइबर / एयर फ़ाइबर ट्रायल कनेक्शन

मुंबई. क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी, जियो अपने मौजूदा और नए ग्राहकों के लिए एक विशेष ऑफ़र लेकर आया है। 299 रुपये या अधिक के प्लान वाला नया जियो सिम कनेक्शन लेने पर या फिर कम से कम 299 रुपये का रिचार्ज कराने पर जियो ग्राहक, जियो हॉटस्टार पर मुफ्त में आईपीएल क्रिकेट सीजन का मजा ले सकते हैं।
इस अनलिमिटेड क्रिकेट ऑफ़र में ग्राहकों को टीवी/मोबाइल पर 90-दिन का मुफ़्त जियो हॉटस्टार सब्स्क्रिप्शन मिलेगा और वो भी 4K क्वालिटी में। यानी ग्राहक 22 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल क्रिकेट सीजन का मुफ्त में आनंद उठा सकेंगे। जियो हॉटस्टार पैक 22 मार्च 2025 यानी आईपीएल क्रिकेट सीज़न के शुरुआती मैच के दिन से 90 दिनों की अवधि के लिए वैद्य होगा।
इसके साथ ही जियो घरों के लिए जियो फाइबर या जियो एयरफाइबर का मुफ्त ट्रायल कनेक्शन भी देगी। अल्ट्रा-फ़ास्ट इंटरनेट का मुफ़्त ट्रायल कनेक्शन 50 दिनो तक फ्री रहेगा। ग्राहक 4K में क्रिकेट देखने के बेहतरीन अनुभव के साथ शानदार होम एंटरटेनमेंट का लाभ भी उठा सकेंगे। जियोफाइबर या जियो एयरफाइबर के मुफ्त ट्रायल कनेक्शन के साथ 800+ TV चैनल, 11+ OTT ऐप, अनलिमिटेड WIFI भी मिलेगा।
ऑफ़र का फायदा 17 मार्च से 31 मार्च 2025 के बीच उठाया जा सकता है। ऑफ़र का लाभ उठाने के लिए मौजूदा जियो सिम उपयोगकर्ता को कम से कम 299 रुपये वाला रिचार्ज कराना होगा। वहीं नए जियो सिम ग्राहकों को भी 299 रुपये या उससे ज़्यादा के प्लान वाला नया जियो सिम लेना होगा। जिन ग्राहकों ने 17 मार्च से पहले रिचार्ज करा लिया है, वे भी 100 रुपये का ऐड-ऑन पैक लेकर ऑफर का लाभ ले सकेंगे।

Check Also

V-Guard spreads the colors of emotions on Holi, presents a heart touching film

वी-गार्ड ने लॉन्च की AirWiz सीरीज़: स्टाइलिश, आइकोनिक और एनर्जी-एफिशिएंट BLDC फैन का नया युग

कोच्चि: वी-गार्ड इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड, जो भारत की प्रमुख कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल ब्रांड है, ने अपने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *