शुक्रवार, मई 02 2025 | 07:41:10 AM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / ट्राई के डेटा और कॉल क्वालिटी टेस्ट में जियो टॉप पर
Jio is providing unmatched 5G connectivity at SMS Stadium during the current cricket season

ट्राई के डेटा और कॉल क्वालिटी टेस्ट में जियो टॉप पर

दिल्ली, जयपुर, हैदराबाद और अहमदनगर में हुए टेस्ट

नई दिल्ली. भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) द्वारा देश के चार शहरों में कराए गए डेटा और वॉयस क्वालिटी टेस्ट में रिलायंस जियो अव्वल रहा है। ये टेस्ट सितंबर और अक्तूबर 2024 के मध्य, दिल्ली, जयपुर, हैदराबाद और अहमदनगर में किए गए थे। ट्राई की हालिया जारी रिपोर्ट के मुताबिक जियो की चारो शहरों में मिलाकर औसत डाउनलोड स्पीड करीब 251 एमबीपीएस रही। तो वहीं एयरटेल की औसत डाउनलोड स्पीड का आंकड़ा करीब 160 एमबीपीएस पर सिमट गया। वोडाफोन-आइडिया 28 एमबीपीएस की औसत डाउनलोड स्पीड के साथ काफी पिछड़ता नजर आया। जियो की डाउनलोड स्पीड एयरटेल से 1.5 गुना और वीआई से नौ गुना तेज रही।
ट्राई की हालिया जारी रिपोर्ट के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली में जियो की औसत डाउनलोड स्पीड 231 एमबीपीएस से अधिक रही। इसी अवधि में एयरटेल की डाउनलोड स्पीड 171 एमबीपीएस और वोडाफोन आइडिया की 14 एमबीपीएस के करीब रही। वहीं जयपुर शहर में जियो ने डाउनलोड स्पीड के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। जयपुर में जियो की औसत डाउनलोड स्पीड 356 एमबीपीएस रही, जो एयरटेल की औसत डाउनलोड स्पीड से करीब 140 एमबीपीएस अधिक थी। एयरटेल की औसत डाउनलोड स्पीड 216 एमबीपीएस दर्ज की गई। हैदराबाद और अहमदनगर में भी रिलायंस जियो की औसत डाउनलोड स्पीड और उसकी प्रतिद्वंदी एयरटेल की डाउनलोड स्पीड में क्रमश: 45 और 116 एमबीपीएस अधिक थी।
कॉल क्वालिट के मामले में जियो ने जयपुर, हैदराबाद और अहमदनगर में 99.9% का बेहतरीन कॉल सेटअप सक्सेस रेट हासिल किया। जबकि एयरटेल 99.75%, वीआई ने 96.6% और बीएसएनएल मात्र 97.7% का कॉल सेटअप सक्सेस रेट हासिल कर सकी। कॉल सेटअप करने यानी कॉल मिल जाने का वक्त भी जियो पर सबसे बेहतर रहा। जियो पर कॉल सेटअप का समय 0.75 सेकंड दर्ज हुआ। वहीं एयरटेल पर 1.88 सेकंड और वीआई के 3.72 सेकंड में कॉल सेटअप हुआ।

Check Also

अक्षय तृतीया पर ‘जियो गोल्ड 24के डेज़’ के दौरान हर खरीददारी पर मिलेगा 2 प्रतिशत तक मुफ़्त सोना

29 अप्रैल से 5 मई, 2025 तक मनाया जाएगा जियो गोल्ड 24के डेज़ मुंबई.: हिंदुस्तान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *