जयपुर. राजस्थान में सोमवार से शुरू हो रहे 5वें खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (KIUG) राजस्थान 2025 की तैयारियाँ जोरों पर हैं। इस बार राज्य 23 पदक खेल और एक डेमो ইवेंट की मेजबानी करेगा। fencing, football, hockey, judo, kabaddi और tennis जैसे छह प्रमुख खेलों में कुल 1328 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, जिनमें 728 महिला एथलीट शामिल हैं।
राजस्थान सरकार के युवा मामले एवं खेल विभाग के सचिव तथा राजस्थान राज्य खेल परिषद के चेयरपर्सन डॉ. निरज के. पवन ने जानकारी दी कि
- फेंसिंग 25 से 28 नवंबर तक कोटा में आयोजित होगी, जिसमें 240 फेंसर हिस्सा लेंगे। पुरुष और महिला—दोनों में 24-24 टीमें होंगी, प्रत्येक टीम में 4 खिलाड़ी।
- फुटबॉल 25 नवंबर से 4 दिसंबर तक पूर्णिमा यूनिवर्सिटी, जयपुर में खेला जाएगा। इसमें 352 खिलाड़ी, जिनमें 176 महिलाएँ शामिल हैं। प्रत्येक टीम में 22 खिलाड़ी होंगे।
- हॉकी 25 नवंबर से 3 दिसंबर तक सवाई मानसिंह स्टेडियम के हॉकी एस्ट्रोटर्फ मैदान पर होगा। पुरुष एवं महिला दोनों कैटेगरी में टीमों में 18-18 खिलाड़ी होंगे।
जूडो प्रतियोगिता उदयपुर में आयोजित होगी और इसमें पुरुष व महिला—दोनों में सात-सात वज़न वर्ग शामिल होंगे। पुरुष: 60kg, 66kg, 73kg, 81kg, 90kg, 100kg और +100kg।
महिला: 48kg, 52kg, 57kg, 63kg, 70kg, 78kg और +78kg। पुरुष व महिला दोनों वर्गों में 56-56 खिलाड़ी प्रतिस्पर्धा करेंगे।
कबड्डी प्रतियोगिता बीकानेर में होगी, जिसमें 96 पुरुष और 96 महिला खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। 8 टीमों में प्रत्येक में 12 खिलाड़ी होंगे।
टेनिस सवाई मानसिंह स्टेडियम टेनिस कॉम्प्लेक्स, जयपुर में आयोजित होगा, जिसमें कुल 144 खिलाड़ी (16 पुरुष व 16 महिला टीमें) हिस्सा लेंगी।
राजस्थान खेल जगत के लिए KIUG 2025 एक बड़े आयोजन के रूप में देखा जा रहा है, जो युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका देगा।
Corporate Post News