शुक्रवार, अगस्त 15 2025 | 07:29:21 PM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / मान स्ट्रक्चरल्स ने भारतीय रेलवे के विद्युतीकरण में बड़ी सफलता हासिल की

मान स्ट्रक्चरल्स ने भारतीय रेलवे के विद्युतीकरण में बड़ी सफलता हासिल की

भारतीय रेलवे का पहला 220/2×55 kV–100 MVA स्कॉट-कनेक्टेड ट्रांसफार्मर हुआ सफलतापूर्वक शुरू

जयपुर. भारतीय रेलवे के विद्युतीकरण कार्यक्रम में एक अहम कदम उठाते हुए, मान स्ट्रक्चरल्स प्राइवेट लिमिटेड ने भारतीय रेलवे का पहला 220/2×55 kV – 100 MVA स्कॉट-कनेक्टेड ट्रांसफार्मर सफलतापूर्वक शुरू कर दिया है। यह ट्रांसफार्मर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) के बिलासपुर डिवीजन में, राइट्स लिमिटेड के सहयोग से लगाया गया है।
इसका शुभारंभ 23 जून 2025 को किया गया। यह हाई-कैपेसिटी ट्रांसफार्मर भारतीय रेलवे के डुअल-फेज ट्रैक्शन सिस्टम को सपोर्ट करेगा, जिससे बिजली आपूर्ति की विश्वसनीयता, लोड बैलेंसिंग और ऊर्जा दक्षता बढ़ेगी।
स्कॉट-कनेक्टेड ट्रांसफार्मर तीन-फेज ग्रिड बिजली को दो-फेज आउटपुट में बदल देता है, जो रेलवे के 2×25 kV ट्रैक्शन सिस्टम के लिए जरूरी है। यह तकनीक खासकर हाई-लोड और हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर के लिए बहुत उपयोगी है।
मान स्ट्रक्चरल्स प्रा. लि. के मैनेजिंग डायरेक्टर गौरव रुंगटा ने कहा, “यह उपलब्धि सिर्फ हमारे लिए नहीं, बल्कि देश के लिए भी एक बड़ी इंजीनियरिंग सफलता है। हमें राइट्स लिमिटेड और भारतीय रेलवे के साथ मिलकर भविष्य की बिजली संरचना बनाने पर गर्व है। यह हमारी तकनीकी उत्कृष्टता और देश के विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।” यह प्रोजेक्ट सीधे रेलवे मंत्रालय के विद्युतीकरण और कार्बन उत्सर्जन घटाने के लक्ष्य में योगदान देगा। इसके जरिए बिजली वितरण और क्षमता में सुधार होगा, जिससे बिलासपुर डिवीजन और आसपास के क्षेत्रों में ज्यादा इलेक्ट्रिक ट्रेनें चलाई जा सकेंगी

Check Also

Hindustan Zinc became the first Indian company to get ICMM membership, giving India global recognition in responsible mining

हिंदुस्तान जिंक बनी ICMM की सदस्यता पाने वाली पहली भारतीय कंपनी, जिम्मेदार खनन में भारत को दिलाई वैश्विक पहचान

उदयपुर. हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (BSE: 500188, NSE: HINDZINC), जो भारत की एकमात्र और दुनिया की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *