नई दिल्ली. कॉमर्स प्लेटफॉर्म मीशो की महा इंडियन शॉपिंग लीग 6 से 9 अक्टूबर, 2021 तक चली। कंपनी ने चार दिनों की फेस्टिव सेल से पहले 1 लाख से अधिक नए विक्रेताओं को अपने साथ जोड़ा। मीशो के पहले फ्लैगशिप सेल इवेंट में पहली बार मजेदार गेम्स और शानदार इनाम दिए जाएंगे। विदित आत्रे, फाउंडर एवं सीईओ, मीशो ने कहा कि, टियर 2+ बाजारों से किफायती प्रोडक्ट्स की बढ़ती माँग भारत में ऑनलाइन शॉपिंग की बढ़ती इच्छा का सबूत है। इंटरनेट कॉमर्स का लोकतंत्रीकरण करके, हम देश भर में एमएसएमई को त्योहारों की बढ़ती माँग का लाभ उठाने का अवसर प्रदान कर रहे हैं. इससे वे लाखों ऑनलाइन खरीदारों को उत्पादों का विशाल सिलेक्शन आसानी से बेच सकेंगे। महा इंडियन शॉपिंग लीग का लक्ष्य खरीदारी को सिर्फ किफायती नहीं, बल्कि लाभकारी अनुभव भी बनाना है।
Corporate Post News