मुंबई| मनीष पॉल सलमान खान के लोकप्रिय दबंग वल्र्ड टूर का एक हिस्सा है और उन्होंने सुपरस्टार के साथ कई देशों की यात्रा की साथ ही सफलतापूर्वक पैक शो को होस्ट भी किया। होस्ट करने के अलावा मनीष ने 2017 में आयोजित दबंग वल्र्ड टूर के दौरान अपने डांस के साथ-साथ अपनी सिंगिंग स्किल्स का भी प्रदर्शन किया था। मनीष अब दबंग के दुबई दौरे से वापस आ चुके है, ऑडियंस को उन्होंने अपने अंदाज से मंत्र मुग्ध करते हुए मजाकिया वन-लाइनर के साथ हसने पर मजबूर कर दिया। मनीष के नए टेलीविजन शो मूवी मस्ती विद मनीष पॉल को दर्शकों द्वारा बहुत पसंद किया गया है।
Corporate Post News