मंगलवार, जुलाई 15 2025 | 02:50:37 AM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / मैक्स बूपा का एक्सिस बैंक के साथ करार

मैक्स बूपा का एक्सिस बैंक के साथ करार

नई दिल्ली। मैक्स बूपा (Max bupa) ने अपने ग्राहकों को व्यापक और श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य बीमा समाधान प्रदान करने के लिए भारत में निजी क्षेत्र के तीसरे सबसे बड़े बैंक एक्सिस बैंक (axix bank) के साथ एक कॉर्पोरेट एजेंसी साझेदारी शुरू की है। यह साझेदारी एक्सिस बैंक की 4500 से अधिक शाखाओं से जुड़े लाखों ग्राहकों को मैक्स बूपा द्वारा पेश किए गए स्वास्थ्य बीमा उत्पादों की एक शृंखला के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

बीमा राशि को दोगुना कर देता

एक्सिस बैंक (axix bank) के हैड प्रीमियम बैंकिंग और थर्ड-पार्टी प्रोडक्ट्स सतीश कृष्णमूर्ति ने कहा कि मैक्स बूपा  (Max bupa) हेल्थ इंश्योरेंस देश भर में बैंक के विविध ग्राहकों को क्षतिपूर्ति के साथ-साथ निश्चित लाभ वाले उत्पादों और उनके लिए अनुकूल प्रोडक्ट्स पेश करेगा। कॉम्प्रिहेन्सिव प्रोडक्ट सूट में शामिल है। रीएश्योर, एक ऐसी अभिनव योजना, जो रीएश्योर लाभ के तहत असीमित बीमा राशि प्रदान करती है जो पहले दावे से ही शुरू हो जाती है। कोई भी दावा मूल बीमा राशि तक हो सकता है। बूस्टर बेनिफिट दो क्लेम मुक्त वर्षों में बीमा राशि को दोगुना कर देता है और सेफगार्ड इसे वास्तव में कैशलेस बनाता है।

मैक्स बूपा का नया ‘सीनियर फस्र्ट प्लान जारी

Check Also

Gen AI से बदलेगा बिज़नेस इंटेलिजेंस का भविष्य: नई रिपोर्ट में खुलासा, कैसे मिलेगा सीधा ROI

Gen AI से बदलेगा बिज़नेस इंटेलिजेंस का भविष्य: नई रिपोर्ट में खुलासा, कैसे मिलेगा सीधा ROI

मुंबई. ROI-आधारित बिज़नेस कंसल्टिंग कंपनी Practus और एडवांस AI ट्रांसफॉर्मेशन फर्म Pathsetter AI ने संयुक्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *