गुरुग्राम। MINI इंडिया अब बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित एक्शन थ्रिलर वार 2 में रोमांच का नया तड़का लगाने जा रही है। यश राज फिल्म्स (YRF) के बैनर तले बनी यह फिल्म 14 अगस्त 2025 को देशभर में रिलीज होगी। फिल्म में भारतीय सिनेमा के दो दिग्गज सितारे—ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर—मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे। इस फिल्म के एक हाई-एड्रेनालिन चेज़ सीन में MINI कंट्रीमैन की जोरदार मौजूदगी देखने को मिलेगी। इसका एक्सक्लूसिव ट्रेलर यहां देखें।
BMW ग्रुप इंडिया के प्रेसिडेंट और सीईओ, विक्रम पावाह ने कहा, “MINI का मतलब है स्पॉन्टेनिटी, बोल्ड डिज़ाइन और गो-कार्ट जैसा ड्राइविंग फील जो हर सफर को यादगार बनाता है। वार 2 के साथ हमारा सहयोग इन खूबियों को बड़े पर्दे पर जीवंत करता है। फिल्म का हाई-ऑक्टेन चेज़ सीक्वेंस MINI के स्टाइल और परफॉर्मेंस को शानदार अंदाज़ में पेश करता है।”
यश राज फिल्म्स के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, मार्केटिंग एंड मर्चेंडाइजिंग मनन मेहता ने कहा, “वार 2 में दर्शकों को भारतीय सिनेमा के अब तक के सबसे रोमांचक और विज़ुअली शानदार एक्शन सीन देखने को मिलेंगे। MINI कंट्रीमैन ने फिल्म के हाई-ऑक्टेन चेज़ को बोल्ड और डिस्टिंक्टिव टच दिया है। प्रिसिजन स्टंट से लेकर एड्रेनालिन-पंपिंग मोमेंट्स तक, MINI ने फिल्म को और भी कूल बनाने में अहम भूमिका निभाई है।”
अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी वार 2, YRF स्पाई यूनिवर्स का अगला अध्याय है। दमदार कहानी और शानदार एक्शन के साथ यह फिल्म साल के सबसे बड़े सिनेमाई आयोजनों में से एक बनने का वादा करती है। फिल्म में ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी के साथ अशुतोष राणा और अनिल कपूर भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।