मंगलवार, दिसंबर 16 2025 | 09:58:23 AM
Breaking News
Home / मनोरंजन / मिशन मंगल बनी अक्षय की बिगेस्ट ओपनर, बाटला हाउस रही औसत

मिशन मंगल बनी अक्षय की बिगेस्ट ओपनर, बाटला हाउस रही औसत

जयपुर। इस साल 15 अगस्त को अक्षय कुमार की ‘मिशन मंगल’ और जॉन अब्राहम की ‘बाटला हाउस’ एक साथ रिलीज़ हुईं हैं।पिळने साल भी ये दोनों सितारे ‘गोल्ड’ और ‘सत्यमेव जयते’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर आमने सामने रहे थे। अब पहले दिन के कलेक्शन के नंबर्स देखें तो वे भी पुरानी कहानी ही दोहराते नजर आ रहे हैं। इस बार भी बाजी अक्षय कुमार ने ही मारी है, लेकिन एक फर्क ये है कि इस बार जॉन कुछ ज्यादा ही पीछे छूट गए हैं। दोनों की कमाई में करीब 14 करोड़ का अंतर रहा है। ट्रेड एनेलिस्ट तरण आर्दश ने ट्वीट करके मिशन मंगल को अक्षय की हाईएस्ट ग्रॉसर फिल्म बताया है।

मिशन मंगल पहुंची 30 करोड़ के पास
अक्षय कुमार, विद्या बालन, तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा, नित्या मेनन और कीर्ति कुल्हाड़ी स्टारर मिशन मंगल ने पहले ही दिन 29.16 करोड़ रुपए का बिजनेसकर लिया। बॉक्स ऑफिस इंडिया ने चार्ट बना कर स्टेट वाइज फिल्म की पहले दिन कमाई के आंकड़े बताये हैं। 15 अगस्त के मौके पर रिलीज होने वाली अक्षय की ये लगातार चौथी फिल्म है। इससे पहले 2016 में रिलीज रुस्तम ने पहले दिन 14.11 करोड़ रुपये कमाये,  2017 में टॉयलेट एक प्रेम कथा रिलीज हुई इसने पहले दिन13.10 करोड़ रुपये की कमाई की और 2018 में आई गोल्ड जिसका फर्स्ट डे कलेक्शन 25.25 करोड़ रुपये मिले।

पिछले मुकाबले से ज्यादा के अंतर से पिछड़े जॉन
जॉन अब्राहम और मृणाल ठाकुर की फिल्म बाटला हाउस का ओपनिंग डे कलेक्शन 14.59 करोड़ रुपए का हुआ है। पिछली बार जब इन दोनों का क्लैश हुआ था तब उनकी फिल्मों के फर्स्ट डे कलेक्शन का डिफरेंस काफी कम रहा था ‘गोल्ड’ के 25.25 करोड़ रुपये के कंपेरिजन में ‘सत्यमेव जयते’ की कमाई भी 20.52 करोड़ रुपये रही थी। जिसका मतलब ये था कि दोनों के बीच बराबरी की फाइट हुई पर इस बार का अंतर काफी ज्यादा है।

Check Also

IndiGo Flight Crisis: कर्नाटक में अनोखा नज़ारा — दूल्हा-दुल्हन बिना ही हुआ रिसेप्शन!

New Delhi. कर्नाटक के हुब्बाली में एक ऐसा रिसेप्शन देखने को मिला, जिसकी किसी ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *